सुलेमानी की हत्या का इन्तिकाम लेने दुनिया भर के समर्थक कोशिश करेंगे – ईरान के ‘कुदस् फोर्स’ के प्रमुख का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

तेहरान – ‘ईरान के शत्रू को बातचीत की नही सीर्फ सेना की भाषा समझ आती है| उन्हें उसी भाषा में जवाब मिलेगा| कासेम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए दुनिया भर में उनके समर्थक बडे इंतजार में है| सुलेमानी की अपराधि जल्द ही परिणाम भुगतेंगे’, यह धमकी ईरान के कुदस् फोर्स के प्रमुख जनरल इस्माईल घानी ने दी| साथ ही ‘इसके आगे शत्रू ने शहिद सुलेमानी से सावधान रहना होगा’, यह इशारा ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् के प्रमुख मेजर जनरल हुसेन सलामी ने दिया है|

इस महीने के शुरू में अमरिका के हवाई हमले में मारे गए सुलेमानी को श्रद्धांजलि अर्पित करनेके लिए ईरान के अलग अलग शहरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है| राजधानी तेहरान के कार्यक्रम के दौरान ‘कुदस् फोर्सेस’ के प्रमुख जनरल घानी ने बिना नाम लिए अमरिका को धमकाया| उन्होंने जनरल सुलेमानी को दगाबाजी से ढेर किया| पर, दुनिया भर के ईरान समर्थक शत्रु पर हमलें करके सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए तैयार है’, यह धमकी जनरल घानी ने दी|

साथ ही ‘सुलेमानी की हत्या करनेवालों के साथ ईरान किसी भी प्रकार की बातचीत नही करेगा| ईरान के शत्रुओं के साथ सीर्फ हथियारों की ही भाषा होगी’, यह जनरल घानी ने आगे कहा| इसी कार्यक्रम में मौजूद ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् के प्रमुख मेजर जनरल सलामी ने भी अमरिका को धमकाया| ‘सुलेमानी को प्राप्त हुई शहादत अगली घटनाओं की शुरूआत है| शहिद सुलेमानी सच्चे मायने में जीवित है और शहिद सुलेमानी शत्रु के लिए अधिक खतरनाक है’, यह इशारा मेजर जनरल सलामी ने दिया|

ईरान के लष्करी अफसरों के साथ ही सियासी नेताओं ने भी सुलेमानी की हत्या का बदला लेने की मांग की है| ईरान के सांसद अहमद हमझेह ने सुलेमानी की हत्या का आदेश देनेवाले अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प को मारनेवाले को ३० करोड डॉलर्स इनाम घोषित किया है| हमझेह ने अमरिका आतंकी देश होने का आरोप किया| साथ ही ‘सुलेमानी के हितचिंतक की ओर से जो कोई ट्रम्प को मारेगा उसे मै ३० करोड डॉलर्स दुंगा’, यह ऐलान किया|

ईरान ने अमरिका के विरोध में ऐसी तीखी भाषा का प्रयोग किया हो, पर सच्चाई में अमरिका को चुनौती देने की तैयारी में ईरान नही है, ऐसा अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्‍लेषकों का कहना है| ईरान की आक्रमक भाषा सीर्फ अपनी ही जनता को संतोष दिलाने के लिए है पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईरान अलग ही भाषा का प्रयोग कर रहा है, इस बात पर इन विश्‍लेषकों ने ध्यान आकर्षित किया| इस क्षण ईरान को अमरिका से संघर्ष नही करना है और संघर्ष करने की नौबत आती ही है तो इसके परिणाम भयंकर होंगे, इसका एहसास ईरान रखता है, यह भी इन विश्‍लेषकों का कहना हा|

सुलेमानी की सहयोगी की ईरान में हुई हत्या

कासेम सुलेमानी की हत्या से जोरदार झटके का एहसास कर रहे ईरान की सुरक्षा यंत्रणाओं को बुधवार के दिन और एक बडा झटका लगा है| सुलेमानी के सहायक और ‘बसिज मिलिशिया’ इस हथियारी गुट के प्रमुख ‘अब्दुल हुसेन मोजद्दामी’ की अज्ञात हमलावरों ने गोलियां दागकर हत्या की|

ईरान की अधिकृत वृत्तसंस्था ने साझा की जानकारी के अनुसार दारखोईन शहर में अब्दुल हुसेन के घर के सामने ही यह हत्या करवाई गई| चेहरा छिपाकर पहुंचे दो बाईक संवारों ने उनपर हमला किया था| इन हमलावरों ने अब्दुल हुसेन पर चार गोलियां चलाई| चेहरा ढंका हुआ होने के इनकी खोज करने में कठिनाई आ रहे है, यह बयान स्थानिय यंत्रणाने किया है|

अब्दुल हुसेन यह सुलेमानी के काफी भरोसेमंद सहयोगी थे| साथ ही पिछले कुछ दिनों से ईरान में हुकूमत के विरोध में हो रहे प्रदर्शन कुचलने के लिए अब्दुल हुसेन के नेतृत्व में बसिज मिलिशया ने बडी जिम्मेदारी निभाई थी|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.