ब्रिटीश आतंकी शमिमा बेगम की नागरिकता रद्द की तो चरमपंथियों को बल मिलेगा – सलाहकार सारा खान की चेतावनी

Third World Warलंदन: ‘आईएस’ में भर्ती हुई ब्रिटीश आतंकी शमिमा बेगम की नागरिकता रद्द करने का निर्णय चिंता का माहौल निर्माण करनेवाला है और इसका लाभ चरमपंथी उठा सकते है, ऐसी चेतावनी ब्रिटेन के सरकारी सलाहकार सारा खान इन्होंने दी है| ब्रिटेन के गृहमंत्री साजिद जाविद इन्हों ने शमिमा बेगम का ब्रिटेन में आने का और उसे नागरिकता बहाल करने की अर्जी ठुकराई थी| इस निर्णय पर ब्रिटेन में आक्रामक प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है और विपक्षी लेबर पक्ष के साथ कुछ संसद सदस्यों ने जाविद खुद का नेतृत्व स्थापित करने के लिए इस घटना का इस्तेमाल कर रहे है, यह आरोप किया है|

‘आईएस’ इस आतंकी संगठन में शामिल होकर सीरिया में पहुंची १९ वर्ष की शमिमा बेगम ने कुछ दिनों पहले मै पेट से हुं और ब्रिटेन में दुबारा लौटने के लिए अर्जी दाखिल की थी| ब्रिटेन के न्यायालय में इस मामले में याचिका दाखिल हुई है और ब्रिटीश सरकार ने इसपर आक्रामक भूमिका अपनाई है| ब्रिटेन के गृहमंत्री साजिद जाविद इन्होंने शमिमा बेगम आतंकी है और उसे ब्रिटेन में स्थान नही है, ऐसी कडी भूमिका रखी थी|

ब्रिटीश आतंकी, शमिमा बेगम, नागरिकता, रद्द, चरमपंथियों, बल मिलेगा, सलाहकार, सारा खान, चेतावनीगृहमंत्रालय के अधिकारों का इस्तेमाल करके जाविद इन्होंने शमिमा बेगम को ब्रिटेन में आने से इन्कार करके उसकी ब्रिटिश नागरिकता भी रद्द करने का निर्णय किया था| साथ ही  में शामिल हुए और ब्रिटेन में वापस लौटने की कोशिश कर रहे आतंकियों को रोकने के लिए ‘ट्रिजन एक्ट’ नाम का कानून करने के संकेत दिए थे| गृहमंत्री जाविद? इन्होंने एक के पिछे एक किए निर्णय की वजह से ब्रिटेन के सियासी सर्किल के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी खलबली मची है|

ब्रिटेन में विपक्षी और कुछ वरिष्ठ संसद सदस्यों ने जाविद इनके निर्णय की कडी आलोचना की है| अंतरराष्ट्रीय कानून एवं मानवाधिकार का मुद्दा आगे करके इन सदस्योंने शमिमा बेगम को ब्रिटेन में प्रवेश देना होगा, यह मांग की है| ब्रिटेन में मानवाधिकार गुट और इस्लामधर्मी संगठनों ने भी शमिमा बेगम का मुद्दा उठाकर रखा है| अंतरराष्ट्रीय कानून के नुसार ब्रिटीश सरकार शमिमा बेगम को ‘स्टेटलेस’ (किसी भी देश की नागरिका नही हो ऐसी) स्थिति में नही रख सकती, यह दावा इन संगठनों से किया जा रहा है|

अब ब्रिटीश सरकार के सलाहकारों ने भी शमिमा बेगम मामला देश का माहौल चिंताजनक करनेवाला होने के संकेत देकर गृहमंत्री साजिद जाविद इन्हें विरोध किया है| ‘शमिमा बेगम से जुडे निर्णय से होने वाली चिंता, दूरी और तक्रार का लाभ चरमपंथी उठा सकते है, इसका एहसास सरकार को रखना होगा’, यह चेतावनी सारा? खान इन्होंने दी है|

चरमपंथी रवैये का मुकाबला करते समय नागरिकता नकारना यह मुद्दा विवादास्पद साबित होने की संभावना है, यह दावा भी खान इन्होंने किया| दौरान, शमिमा बेगम ने मैने ‘आईएम’ में शामिल होकर किसी भी प्रकार की गलती नही की है, यह कहकर खलबली मचाई है| साथ ही सामने खूनखराबा हो रहा था और यह मुझे मंजूर है, ऐला विवादित बयान भी शमिमा बेगम ने किया था| साथ ही ब्रिटेन में अन्य लडकियां यही दोहराए, ऐसा उकसानेवाला संदेशा भी शमिमा बेगम ने दिया है|

शमिमा बेगम की मुलाकात ब्रिटेन के एक समाचार पत्र ने की थी| और इसमें से उसकी यह विवादित भूमिका दुनिया के सामने आयी है| आतंकवाद और खूनखराबे का जाहीर तौर पर समर्थन करनेवाली इस महिला को नागरी अधिकार और मानवतावाद का दाखिला देकर ब्रिटेन में प्रवेश करना संभव ना हो, ऐसी भूमिका उसे विरोध करनेवालोंने स्वीकारी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.