शाहिद अब्बासी पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री

इस्लामाबाद: नवाज शरीफ ने इस्तीफा देने के बाद ‘शाहिद खाकान अब्बासी’ पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री बनने वाले हैं| नवाज शरीफ के बंधू शाहबाज शरीफ की प्रधानमंत्री पद पर नियुक्ति करने से पहले, अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने का फैसला उनके ‘पीएम्एल-एन’ पार्टी ने लिया है| नवाज शरीफ ने अपनी सफाई में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने मुझे भ्रष्टाचार के लिए नहीं, बल्कि लड़के की कंपनी से वेतन न लेने के तांत्रिक मुद्दे पर अपात्र ठहराया है|

अंतरिम प्रधानमंत्रीपाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने ‘पनामा पेपर लिक’ मामले में फैसला सुनाते समय शरीफ को अपात्र ठहराया था| इस फैसले के बाद शरीफ ने इस्तीफा दिया और पाकिस्तान में राजनितिक नाट्य शुरू हो गया| विपक्ष ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और जश्न मनाना शुरू किया| पाकिस्तान के विपक्ष के नेता इस पर खुशियाँ मना रहे हैं और शरीफ के समर्थक निराश हुए हैं| इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री किसे बनाया जाए, इस पर चर्चा शुरू हुई थी की ‘शाहिद खाकान अब्बासी’ के प्रधानमंत्री बनने की घोषणा की गई|

शरीफ के मंत्रिमंडल के सदस्य अब्बासी जल्द ही अंतरिम प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे| क्योंकि जल्द ही पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के मुख्यमंत्री और नवाज शरीफ के बंधू शाहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बनेंगे| ‘पीएम्एल-एन’ पार्टी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है| इस वजह से पाकिस्तान की सत्ता पर शरीफ घराने की ही पकड़ रहने वाली है| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर सर्वमान्य उम्मीदवार को लाया जाए, ऐसी माँग प्रमुख विरोधी पार्टी ‘तेहरीक-ए-इंसाफ’ ने की है| लेकिन यह माँग नहीं पूरी होने वाली है|

दौरान, भष्टाचार अथवा गैरव्यवहार करने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने मुझे अपात्र नहीं ठहराया है, ऐसा कहकर शरीफ ने खुद का बचाव करने की कोशिश की है| अपने ही लड़के की कंपनी से वेतन नहीं लिया, यह तांत्रिक कारण बताकर अपात्र ठहराना अन्याय है, लेकिन मुझपर लगाए गए भ्रष्टाचार और गैरव्यवहार के आरोप साबित नहीं हुए हैं, इसका मुझे अभिमान है, ऐसा शरीफ बोले| शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने अपने पिताजी २०१८ में फिर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे, ऐसा विश्वास व्यक्त किया है और इन्हें रोकने की कोशिश करके दिखाएं, ऐसी चुनैती भी मरियम नवाज ने विरोधकों को दी है|

शरीफ को हटाने के पीछे पाकिस्तानी सेना का हाथ होने की बात सामने आ रही है और शरीफ के समर्थक भी इसके लिए सेना को ही जिम्मेदार ठहरा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.