भारत में हमला करने की साजिश में शामिल १४ लोगों का सौदी अरब ने प्रत्यर्पण किया

चेन्नई – राष्ट्रीय तपास संस्था (एनआईए) ने देश में आतंकी हमलें करने की बडी साजिश नाकाम की है| तमिलनाडू में चार जगहों पर छापा करके ‘एनआईए’ ने ‘अन्सारुल्ला’ इस आतंकी संगठन के तीन दहशतगर्दों को शनिवार के दिन गिरफ्तार किया| इसी हमलें की साजिश का हिस्सा बने १४ आतंकियों को सौदी अरब ने भारत के हाथ सौप दिया है और यह सभी ‘एनआईए’ की कोठडी में बंद है|

तमिलनाडू में गठित किए गए ‘अन्सारुल्ला’ इस आतंकी संगठन ने भारत में आतंकी हमलें करके अपनी पसंद की हुकूमत स्थापित करने का षडयंत्र इन लोगों ने किया था| इसके लिए देश-विदेश से उन्होंने काफी पैसा भी इकठ्ठा किया था| लेकिन, इस साजिश की जानकारी भारतीय तपास यंत्रणाओं को लगी और तुरंत कार्रवाई की गई| इसके नुसार शनिवार के दिन ‘एनआईए’ ने तमिलनाडू के चेन्नई और नागपट्टिणम में छापा किया| इस कार्रवाई में १५ सीमकार्डस्, मोबाईल्स और आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया था| इससे पहेल ९ जुलै के दिन इस मामले से जुडे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था| इन तिनों की जांच में प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर एनआईए ने यह साजिश नाकाम करने में सफलता प्राप्त की|

इस मामले में सोमवार के दिन १४ लोगों को एनआईए ने गिरफ्तार किया| उन्हें ‘एनआईए’ के विशेष न्यायालय में पेश किया गया| न्यायालय ने इस सभी आतंकियों को ‘एनआईए’ के हवाले किया है| इन सभी लोगों को सौदी अरब से भारत लाया गया है, ऐसा वृत्त है| सौदी अरब ने इन १४ लोगों को विमान में बिठाकर भारत भेज दिया और हवाई अड्डे पर उतरते ही इन सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया|

‘अन्सारुल्ला’ यह आतंकी संगठन स्थापन करने के लिए और इस संगठन के लिए जरूरी पैसा जमा करने में इन लोगों का प्रमुख हाथ रहा है, ऐसा जांच अधिकारी ने कहा| अन्सारुल्ला संगठन का गठन करके देश के विरोध में युद्ध करने की तैयारी इस संगठन ने की है, ऐसा एनआईए ने कहा है| इनकी साजिश नाकाम होने से बडी अनहोनी टल गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.