सौदी प्रतिनिधिमंडल का इस्रायल दौरा

जेरूसलेम, दि. २६ (वृत्तसंस्था) – सौदी अरेबिया के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में इस्रायल की भेंट की| सौदी के सेवानिवृत्त वरिष्ठ सेना अधिकारी जनरल ‘अन्वर इश्की’ की अध्यक्षता में सौदी के प्रतिनिधिमंडल ने इस्रायली सांसदों से मुलाक़ात की|

saudi-israel-visitकुछ दशकों पहले, सौदी द्वारा दिए गए शांतिवार्ता प्रस्ताव के अनुसार, इस्रायल और पॅलेस्टाईन के बीच फिर से शांतिवार्ता शुरू करने के सिलसिले में यह मुलाक़ात थी, ऐसा दावा किया जाता है|

यदि इस्रायल और पॅलेस्टाईन में शांतिवार्ता शुरू होती है, तो फिर इस्रायल और अरब देशों के संबंधों में सुधार आ सकता हैं, ऐसी आशा सौदी प्रतिनिधिमंडल ने व्यक्त की| इस मुलाक़ात से पहले, जनरल इश्की इस्रायल के विदेश विभाग के अध्यक्ष ‘डोर गोल्ड’ और सीमा विभाग के अधिकारी मेजर जनरल ‘योएव मोर्देचाई’ से मिले| इससे पहले भी दो बार, इश्की और गोल्ड के बीच छिपी मुलाक़ात होने की जानकारी ब्रिटिश समाचारपत्रों में प्रकाशित हुई थी|+

जनरल इश्की ये सौदी के किंग सलमान और प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान के क़रिबी माने जाते हैं| इसलिए उनके इस इस्रायल दौरे को महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है|

इसी दौरान, इस मुलाकात के चार दिन पहले इस्रायल के ‘राष्ट्रीय सुरक्षा संबंध’ के विशेषज्ञ ऍमोस याद्लिन ने, इस्रायल और सौदी के बीच छुपा सहयोग शुरू रहने की जानकारी फ्रेंच समाचारवाहिनी को दी थी|

इस्रायल और सौदी अरेबिया के लिए ईरान, सीरिया और लेबेनॉन का हिजबुल्लाह संगठन ये एकसमान दुश्मन हैं| इसलिए इस्रायल और सौदी का एकसाथ आना स्वाभाविक होने का दावा याद्लिन ने किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.