रशियन लष्करी अधिकारी इस्रायल की यात्रा पर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम – सीरिया में बढ रहे तनाव की पृष्ठभुमि पर रशिया के लष्करी अधिकारियों ने गुरूवार के दिन इस्रायल की यात्रा करके इस्रायली अधिकारियों से भेंट की| सीरिया में शुरू संघर्ष में इस्रायल और रशियन लष्कर के बीच को समन्वय बढाने के लिए इस बैठक में चर्चा होने की जानकारी इस्रायली लष्कर ने दी|

पिछले वर्ष सितंबर महीने में सीरियन लष्कर के हमले में रशिया का लष्करी विमान गिरा था| लेकिन, सीरियन लष्कर की इस कार्रवाई के लिए इस्रायली लडाकू विमानों ने सीरिया में की घुसपैठ कारण होने का आरोप करके रशिया ने इस्रायल के साथ लष्करी सहयोग रोक रखा था|

 

सीरिया में ‘एस-३००’ यह हवाई सुरक्षा यंत्रणा तैनात करके रशिया ने इस्रायल को चेतावनी भी दी थी| उसके बाद भी इस्रायल ने सीरिया में ईरान, हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले करके रशिया की हवाई सुरक्षा यंत्रणा भी हमे रोक नही सकती, यह दिखाया था|

अमरिकी सेना की सीरिया से वापसी होने पर इस्रायल के सीरिया में शुरू हमलें तेज होंगे, यह इशारा इस्रायल ने दिया था| इस पृष्ठभुमि पर रशियन अधिकारियों ने इस्रायल की इस यात्रा का महत्व बढा है| दौरान, इस्रायल और रशियन लष्करी अधिकारियों ने की चर्चा की अधिक जानकारी उजागर नही की गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.