रशिया-ईरान के बीच ‘ऑईल फॉर गुड्स’ समझौता

मॉस्को/तेहरान, दि. २७ :  रशिया और ईरान के बीच ‘ऑईल फॉर गुड्स’ समझौता होने की घोषणा ईरान के तेलमंत्री ने की| पिछले तीन सालों से दोनो देशों के बीच इस समझौते पर बातचीत शुरू थी| समझौते के अनुसार, ईरान रशिया को हरदिन एक लाख बॅरल तेल की आपूर्ति करनेवाला होकर, उसके बदले रशिया ईरान को आवश्यक चीज़ें और तकनिकी देगा| इस समझौते की पृष्ठभूमि पर, रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमिर पुतिन ने ईरान के राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी के साथ फोन पर बातचीत की, ऐसी खबर सामने आयी है|

ईरान पर परमाणुकार्यक्रम को लेकर प्रतिबंध लगाने के बाद ‘ऑईल फॉर गुड्स’ समझौते के संदर्भ में बातचीत शुरू हुई थी| ऑईल के बदले में आवश्यक चीज़ें हासिल करके अर्थव्यवस्था की विदेशी मुद्रा बचाने के लिए ईरान ने यह प्रस्ताव आगे किया था| दोनो देशों ने प्राथमिक तौर पर प्रस्ताव को स्वीकृत किया, लेकिन फिर भी इस संदर्भ में प्रावधान निश्‍चित नहीं हो रहे थे| सन २०१६ में ईरान के परमाणुकार्यक्रम पर के प्रतिबंध हटाने का समझौता होने के बाद ‘ऑईल फॉर गुड्स’ योजना बैकसीट पर गयी थी|

‘ऑईल फॉर गुड्स’ समझौतालेकिन मार्च महीने में रशिया के तेलमंत्री अलेक्झांडर नोव्हान ने ‘ऑईल फॉर गुड्स’ योजना का फिर से ज़िक्र करते हुए इस संदर्भ में जल्द ही फ़ैसला होगा, ऐसे संकेत दिये थे| ईरान के परमाणुकार्यक्रम पर के प्रतिबंध हाँकि उठाये गये हैं, मग़र फिर भी ईरान के बँक अभी भी दुनिया के वित्त बाजार से पूरी तरह से जुड़े नहीं हैं| अमरीका ने लगाये कुछ प्रतिबंध अभी तक बरकरार रहने से ईरान की अर्थव्यवस्था को विदेशी मुद्रा की कमी का सामना करना पड़ रहा है| इस दौरान अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष किसी भी समय ईरान पर नये प्रतिबंध थोंपने की घोषणा कर सकते हैं, ऐसा माहौल है|

इस पृष्ठभूमि पर, ‘ऑईल फॉर गुड्स’ का समझौता ईरान की अर्थव्यवस्था के लिए दिलासा देनेवाला साबित हो सकता है| ‘समझौता पूरा हुआ है| अब रशिया से इसकी कार्यवाही शुरू होने की हम राह देख रहे हैं, हमारी तरफ से इस संदर्भ में कोई भी दिक्कतें नहीं हैं, इन शब्दों में ईरान के तेलमंत्री बिजन झांगनेह ने ‘ऑईल फॉर गुड्स’ समझौते के बारे में जानकारी दी|

रशिया के तेलमंत्री ने दी जानकारी के अनुसार, रशियन कंपनियाँ प्रतिदिन एक लाख बॅरल्स इतना ऑईल ईरान से खरीद सकतीं हैं| ‘ऑईल फॉर गुड्स’ समझौते के तहत रशिया ईरान को करीबन ४५ अरब डॉलर्स मूल्य के उत्पादन और तकनिकी निर्यात कर सकता है, ऐसे संकेत रशियन मंत्री ने दिये|

ईरान और रशिया के बीच हुए इस महत्त्वपूर्ण समझौते की पृष्ठभूमि पर, रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमिर पुतिन के साथ ईरान के राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी की चर्चा होने की जानकारी सामने आयी है| रशियन राष्ट्राध्यक्ष ने शनिवार के दिन फोन पर, ईरानी राष्ट्राध्यक्ष के साथ द्विपक्षीय व्यापारी संबंध, परमाणू समझौते की कार्यवाही, प्रादेशिक सुरक्षा और आतंकवादविरोधी संघर्ष इन मुद्दों पर बातचीत हुई| ईरानी राष्ट्राध्यक्ष के कार्यालय से यह जानकारी दी गयी| मार्च महीने में ईरान के राष्ट्राध्यक्ष ने दो दिन की रशिया यात्रा की थी| इस यात्रा में कई महत्त्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.