सीरिया में अमरिका की भूमिका पर रशिया की आलोचना

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

मॉस्को – सीरिया के इदलिब में कार्रवाई के खिलाफ धमकाने वाले अमरिका ने सीरिया के बारे में दी वचनों को पूरा नहीं किया है, इस वजह से इदलिब पर कार्रवाई करने की बारी आई है, ऐसी आलोचना रशिया के विदेश मंत्री सर्जेई लाव्हरोव्ह ने की है। उसी समय इद्लिब से आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए अमरिका की कोशिश शुरू है, ऐसा नया आरोप लाव्हरोव्ह ने लगाया है।

‘इद्लिब में ‘जबात अल-नुस्त्रा’ के हजारों आतंकवादी छिपकर बैठे हैं। उसीके साथ ही इस शहर में पश्चिमी देशों से समर्थन प्राप्त किए बागी भी अपना डेरा जमाए बैठे हैं। अमरिका और मित्र देशों ने इदलिब के बागियों को आतंकवादियों से अलग किया जाए, ऐसी माँग की थी। अमरिका ने वैसा वचन भी दिया था। लेकिन अमरिका ने इदलिब के बारे में अपना वचन पूरा नहीं किया। इसलिए इसके पहले की गलतियों की पुनरावृत्ति टालने के लिए रशिया इदलिब पर कार्रवाई करने वाला है’, ऐसी घोषणा लाव्हरोव्ह ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.