ब्रिटन के प्रधानमंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित

लंडन – ब्रिटन के प्रधानमंत्री बोरीस जॉन्सन कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले ब्रिटन के स्वास्थ्यमंत्री मॅट हानकोक इस वायरस से संक्रमित होने की बात सामने आयी थी। ब्रिटन के प्रिन्स चार्ल्स भी इस संक्रमण से बाधित हुए होने की ख़बर आयी थी।

ब्रिटन के प्रधानमंत्री इस संक्रमण से बाधित होने की ख़बर आने के बाद, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यानाहू ने सोशल मीडिया पर संदेश भेजा। ब्रिटन के प्रधानमंत्री जल्द ही इस संक्रमण से बाहर निकलेंगे, ऐसा विश्वास दोनों नेताओं ने ज़ाहिर किया है।

इसी बीच, अगले समय में व्हिडिओ कॉन्फरन्सिंग द्वारा वे देश की गरिविधियों की जानकारी लेंगे, ऐसा कहकर प्रधानमंत्री जॉन्सन ने, अपने स्वास्थ्य का देश की प्रशासकीय व्यवस्था पर असर नहीं होगा, ऐसा संदेश दिया है।

इससे पहले स्पेन के उपप्रधानमंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित हुए होने की ख़बर आये थी। ईरान के उपराष्ट्राध्यक्ष तथा उप-स्वास्थ्यमंत्री और ईरानी संसद के सदस्य भी इस संक्रमण से ग्रस्त हुए होने की बात स्पष्ट हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.