राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने अफगानिस्तान से सेना वापसी के आदेश जारी नही किए है – जनरल जोसेफ वोटेल इनका ऐलान

Third World Warवॉशिंगटन: तालिबान के साथ चर्चा के बाद अमरिका अफगानिस्तान से वापसी करेगा, इसकी राह देखनेवाले पाकिस्तान को अमरिका के सेंटकॉम के प्रमुख जनरल जोसेफ वोटेल ने जमीन पर लाया है| राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने अफगानिस्तान से सेना वापसी के आदेश नहीं दिए हैं, ऐसी जानकारी जनरल वोटेल ने दी है| इसके विपरीत अफगान सरकार और तालिबान में संवाद में होनेवाले बाधा दूर करने के लिए अमरिका के प्रयत्न शुरू हुए हैं, ऐसा वोटेल ने अमरीकन कांग्रेस के आर्म्ड सर्विसेज कमिटी के सामने स्पष्ट किया है|

पिछले वर्ष राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने अमरिका अफगानिस्तान से सेना की वापसी करेगा, ऐसी घोषणा की थी| पर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने कभी भी इस सेना वापसी का समय पत्रक घोषित नहीं किया था| अमरिका ने अफगान तालिबान के साथ शुरू किए चर्चा के बाद वहां अमरिका की सेना वापसी होने का दावा अमरिकी माध्यम तथा पाकिस्तान के विश्‍लेषकों ने किया था| पाकिस्तान ने भी अमरिका और अफगान तालिबान चर्चा में मध्यस्थि करने की तैयारी जताई थी, पर अमरिका ने पाकिस्तान की इस मध्यस्थी से इनकार करके पाकिस्तान को दूर रखा था और तालिबान के साथ चर्चा शुरू रखी थी|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प, अफगानिस्तान, सेना वापसी, आदेश, जारी नही, जनरल जोसेफ वोटेल, ऐलानअमरिकन कांग्रेस की समिति के सामने बोलते हुए जनरल वोटेल ने अफगानिस्तान से सेना की वापसी के बारे में प्रसिद्ध किए खबरों का समाचार लेने की बात दिखाई दी है| अफगानिस्तान से सेना वापसी करने के बारे में हमें कोई भी संदेश नहीं मिले हैं, ऐसा वोटेल ने उस समय स्पष्ट किया है| पर भविष्य में अफगानिस्तान से सेना वापसी का निर्णय लेना पड़ा, तो इस देश का उपयोग अमरिका पर हमला करने के लिए नहीं हो सकता इसकी गवाही लेकर ही आगे चलकर कदम उठाने होंगे, ऐसा जनरल वोटेल ही सूचित किया है| साथ ही अफगानिस्तान में अमरिका के पर्याप्त सेना कायम रहे ऐसा भी सेंटकॉम ने सूचित के प्रमुख ने कहा है|

अमरिका के विशेषदूत झाल्मे खलीलझाद और अफगानिस्तान तालिबान में शुरू चर्चा पर भी वोटेल ने समाधान व्यक्त किया है| यह चर्चा प्राथमिक स्तर पर होकर, अब इस चर्चा से निर्णय निकलेगा ऐसी अपेक्षा नहीं रखी जा सकती, ऐसा जनरल वोटेलने स्पष्ट किया है| अफगानिस्तान में सरकार और तालिबान इनमें सीधे संवाद शुरू करने के लिए खलिलजादने प्रयत्न करने की जानकारी जनरल वोटेल ने दी है| पर यह चर्चा ना हो इसके लिए आज भी कई बाधाएं हैं और वह दूर करने के लिए खलिलजाद के प्रयत्न होने के बाद जनरल वोटेलने घोषित की है|

अफगानिस्तान की तरह अमरिका के लष्कर ने भी सीरिया से वापसी करने के लिए जल्दबाजी न करें, ऐसा जनरल वोटेल ने सूचित किया है| अफगानिस्तान और सीरिया में आतंकवादी कार्रवाइयों को खत्म करने के सिवाय अमरिका ने इस देश से वापसी करना योग्य न होने की बात जनरल वोटेल ले कही है|

दौरान अफगानिस्तान से सेना की वापसी के बारे में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने की हुई घोषणा का पाकिस्तान से जोरदार स्वागत किया जा रहा था| तथा अमरिका ने अफगानिस्तान से वापसी की तो इस देश में छिपा युद्ध शुरु रहेगा, ऐसी चेतावनी विश्‍लेषकों ने दी थी| भारत ने भी अमरिका की अफगानिस्तान से सेना की वापसी करने की घोषणा पर चिंता व्यक्त की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.