‘सीआईए’ प्रमुख माईक पॉम्पिओ अमरिका के नए विदेश मंत्री – ‘जिना हॅस्पेल’ ‘सीआईए’ के प्रमुख पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला अधिकारी

वॉशिंग्टन: अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को यकायक पद से निकालकर, गुप्तचर संस्था ‘सीआईए’ के प्रमुख माईक पॉम्पिओ की अमरिका के विदेश मंत्री के पद पर नियुक्ति की| मंगलवार शाम को किए इस ट्विट के माध्यम से राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने इस बारे में घोषणा की है| पॉम्पिओ की विदेश मंत्री के पद पर नियुक्ति करने के बाद ‘सीआईए’ के उपप्रमुख पद पर काम करने वाली ‘जिना हॅस्पेल’ की गुप्तचर संस्था की नई प्रमुख के तौर पर घोषणा की गई| हॅस्पेल सीआईए के प्रमुख के पद पर विराजमान होने वाली पहली महिला हैं|

अफ्रीका का दौरा कर रहे टिलरसन को मज़बूरी से दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौटना पड़ा है और पद से निकालने से पहले राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के साथ कोई भी चर्चा नहीं हुई है साथ ही इसके पीछे कारण मालूम नहीं है, ऐसा रेक्स टिलरसन ने कहा है| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने पद से हटाने के बाद टिलरसन ने विदेश विभाग के कार्यालय को भेंट दी और कर्मचारी वर्ग के साथ साथ ३० करोड़ अमरिकी जनता का धन्यवाद माना| पिछले साल भर में ट्रम्प प्रशासन के लगभग १९ अधिकारी और मंत्रियों को मजबूरी से अपना पद छोड़ना पड़ा है|

अमरिका, नए विदेश मंत्री, ‘सीआईए’प्रमुख, माईक पॉम्पिओ, पहली महिला अधिकारी, वॉशिंग्टन, अफ्रीका

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने मंगलवार को किए अपने ट्विट में, सीआईए के प्रमुख माईक पॉम्पिओ अमरिका के नए विदेश मंत्री होंगे’, ऐसा घोषित किया| ‘पॉम्पिओ अच्छी तरह से जिम्मेदारी निभाएंगे| रेक्स टिलरसन ने दी सेवा के लिए मै उनको धन्यवाद् देता हूँ| जिना हॅस्पेल सीआईए की नई प्रमुख होंगी और इस प्रमुख पद पर विराजमान होने वाली वह पहली महिला होंगी| मै सबका अभिनन्दन मानता हूँ’, इन शब्दों में ट्रम्प ने टिलरसन को पद से हटाने की घोषणा की है|

ट्विट के माध्यम से टिलरसन को पद से हटाने की घोषणा करने के बाद व्हाईट हाउस के बाहर पत्रकारों के साथ बातचीत करते समय ट्रम्प ने इस बारे में अधिक खुलासा किया| ‘हम अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन कुछ मुद्दों पर टिलरसन के साथ तीव्र मतभेद हुए| विशेषतः ईरान अनुबंध के बारे में विचार किया जाए तो वह भयंकर बुरा था, ऐसा मेरा मत था| लेकिन टिलरसन को वह अनुबंध उचित लगा| मुझे उसे पूरी तरह से तोडना था, लेकिन टिलरसन की इस बारे में भूमिका अलग थी| इस वजह से हमारे विचार मिले नहीं’, इन शब्दों में ट्रम्प ने टिलरसन को पद से हटाने के पीछे अपनी भूमिका स्पष्ट की|

अमरिका, नए विदेश मंत्री, ‘सीआईए’प्रमुख, माईक पॉम्पिओ, पहली महिला अधिकारी, वॉशिंग्टन, अफ्रीका

‘नए विदेश मंत्री के तौर पर नियुक्त किए गए माईक पॉम्पिओ और हमारी वैचारिक भूमिका लगभग समान है| इस वजह से आगे कुछ तो अच्छा होगा’, इसे भी अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने स्पष्ट किया| ट्रंप और टिलरसन के बीच मतभेद होने की बात पिछले वर्ष ही सामने आई थी| ईरान के साथ उत्तर कोरिया, रशिया का हस्तक्षेप जैसे कई मुद्दों पर टिलरसन ने राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प से अलग भूमिका ली थी| टिलरसन ने ट्रम्प का उल्लेख करते समय अपशब्द इस्तेमाल किए थे, यह बात भी सामने आई थी|

टिलरसन के तुरंत बाद विदेश विभाग के ‘अंडर सेक्रेटरी’ स्टीव गोल्डस्टेन को भी हटाया गया है| गोल्डस्टेन ने टिलरसन को विदेश मंत्री के पद से हटाने के निर्णय पर नाराजगी जताई थी| उस वजह से उनको निकालकर उनकी जगह विदेश विभाग की प्रवक्ता हिथर नौअर्ट की नियुक्ति की गई है|

सीआईए के प्रमुख माईक पॉम्पिओ की विदेश मंत्री के तौर पर नियुक्ति करने के बाद, सीआईए के प्रमुख के पद पर वर्तमान में उपप्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रही जिना हॅस्पेल को चुना गया है| अमरिका ने ‘अल कायदा’ के खिलाफ शुरू की व्यापक आतंकवाद विरोधी मुहीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हॅस्पेल कुछ विवादास्पद प्रकरणों की वजह से चर्चा में आई थी| लेकिन उनके पास गुप्तचर विभाग का करीब ३० सालों का अनुभव है, ऐसा कहकर वह बहुत ही प्रभावकारी कार्य करेंगे, ऐसा कहा जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.