‘शटडाऊन’ के मुद्दे पर अमरिका में राजनीतिक संघर्ष तीव्र – सभापती नैन्सी पेलोसी की विदेश यात्रा पर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने लगाई रोक

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंगटन – अमरिकी सीमा की सुरक्षा के लिए ‘मेक्सिको वॉल’ का निर्माण करने पर देश में शुरू हुए ‘शटडाऊन’ के मुद्दे पर तीव्र राजनीतिक मतभेद सामने आ रहे है| राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने ‘मेक्सिको वॉल’ के लिए नीधि का प्रावधान करने के विषय में आक्रामक भूमिका बरकरार रखने के बावजूद ‘डेमोक्रॅट’ पक्ष पीछे हटने के लिए तैयार नही हुआ है| ‘डेमोक्रॅट’ पक्ष की नेता और सभापती नैन्सी पेलोसी इन्होंने इसी मुद्दे पर डटकर भूमिका अपना कर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इनकी ‘स्टेट ऑफ युनियन’ भाषण पर बायकाट करने के संबंधी धमकाया है| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने ‘शटडाऊन’ का कारण आगे कर के सभापती पेलोसी के साथ अन्य डेमोक्रॅट सदस्यों की विदेश यात्र ऐन मौके पर रद्द करके उन्हे झटका दिया|

पिछले वर्ष अमरिका की संसद में दाखिल किए गए ‘फेडरल स्पेंडिंग बिल’ में ‘मेक्सिको वॉल’ के निर्माण के लिए पांच अरब डॉलर्स का प्रावधान करने की मांग राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने रखी थी| लेकिन, डेमोक्रॅट पक्ष ने ट्रम्प इनकी यह मांग साफ तौर पर ठुकराई थी| डेमोक्रॅट पक्ष ने ‘मेक्सिको वॉल’ के निर्माण के लिए नीधि देने के लिए विरोध बरकरार रखने से सरकारी व्यय के लिए आर्थिक प्रावधान करने के लिए रखा विधेयक संसद मे मंजूर नही हो सका और इससे ‘शटडाऊन’ की शुरूआत हुई| पिछले महीने में शुरू हुआ यह ‘शटडाऊन’ अमरिका की इतिहास में ऐतिहासिक और विक्रमी समय तक लंबा चल रहा शटडाऊन साबित हुआ है|

लगातार बढ रहे ‘शटडाऊन’ की पृष्ठभुमि पर इस परिस्थिती से बचने के लिए राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प पिछले महीने से राजधानी वॉशिंगटन में डेरा जमाकर बैठे है और लगातार विपक्षी नेता और अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे है| पिछले हफ्तें में व्हाईट हाऊस में हुई बैठक में ट्रम्प इन्होंने सभापती पेलोसी इन्हे, ‘मेक्सिको वॉल’ के लिए आर्थिक प्रावधान करेंगे क्या, यह सवाल किया था| जवाब में पेलोसी ने ना कहने से ट्रम्प उस बैठक से उठकर बाहर निकले थे| बाद में माध्यमों के सामने अपनी भूमिका रखते समय ट्रम्प इन्होंने अपने पास अब आपातकाल यानी ‘मार्शल लॉ’ यही आखरी विकल्प बचा होने का इशारा दिया था|

लेकिन, उसके बाद भी सभापती पेलोसी और ‘डेमोक्रॅट’ पक्ष ने पीछे हटने के संकेत अभी तक नही दिए है| इस वजह से ट्रम्प ‘मेक्सिको वॉल’ के मुद्दे पर दिन हर दिन अधिक से अधिक आक्रामक होते दिखाई दे रहे है| इसी पृष्ठभुमि पर सभापती पेलोसी इन्होंने २९ जनवरी के दिन संसद और देश को संबोधित करने के लिए तय ‘स्टेट ऑफ युनियन’ यह कार्यक्रम आगे ढकेल ने के लिए राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प पर दबाव बनाने की कोशिश की|

पेलोसी इनकी इस भूमिका पर ट्रम्प के साथ अन्य कई नेताओं ने तीव्र नाराजगी जताई है| ‘स्टेट ऑफ युनियन’ के संबंधी हुई इन गतिविधियों के बाद ट्रम्प इन्होंने पेलोसी और डेमोक्रॅट नेताओं की विदेश यात्रा आखिरी समय पर रद्द करने के आदेश जारी किए| पेलोसी और संबंधीत नेताओं को लेने के लिए अमरिकी वायु सेना की बस भी पहुंची थी| तभी इस विषय का पत्र व्हाईट हाऊस से पेलोसी के लिए रवाना किया गया| इस वजह से डेमोक्रॅट पक्ष के साथ ही अमरिका के राजनीतक सर्कल में जोरदार खलबली मचीं है| रिपब्लिकन और डेमोक्रॅट इन दोनों पक्ष के नेताओं ने ट्रम्प?इनके इस निर्णय पर आलोचना की है|

लेकिन, व्हाईट हाऊस ने दिए पत्र में यह विदेश यात्रा ‘शटडाऊन’ की वजह से रद्द करे, यह कारण रखा गया है और पेलोसी इनके साथ सहयोगी नेता नीजि खर्च से यह यात्रा कर सकते है, यह निवेदन किया गया है|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने ‘शटडाऊन’ के दौरान विदेश यात्रा रद्द करने करने पर डेमोक्रॅट नेताओं ने उनके इस निर्णय पर कडी आलोचना करना शुरू किया है| ट्रम्प इनके विरोध में भूमिका निभा रहे माध्यमों के गुटों ने तो इस प्रकार का ‘शटडाऊन’ अमरिका के लिए जंचता नही| यह पिछडें देशों में होने वाला प्रकार है, ऐसा इन माध्यमों का कहना है| लेकिन, अमरिका के सुरक्षा से जुडी ‘मेक्सिको वॉल’ के मुद्दे पर समझौता नामुमकिन है, यह कहकर ट्रम्प उनके विरोध में खडे हुए ‘डेमोक्रॅट’ पक्ष के सामने अधिक से अधिक समस्या खडी कर रहे है|

शटडाऊन करने का कठिन निर्णय किया हो, फिर भी अमरिकी जनता ट्रम्प इनके इस निर्णय का समर्थन कर रही है, यही चित्र दिख रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.