पोलंड अमरिका से ३२ ‘एफ-३५’ लडाकू विमान खरीद करेगा – पोलंड के रक्षामंत्री का ऐलान

Third World Warवार्सा: अमरिका के साथ रक्षा सहयोग बढाने के लिए सबसे अधिक अहमियत दे रहे पोलंड ने अपने मित्रदेश से ३२ लडाकू ‘एफ-३५’ विमान खरीद करने का ऐलान किया है| रशिया के साथ बढ रहे तनाव की पृष्ठभूमि पर पोलंड ने अमरिका से यह प्रगत लडाकू विमान खरीद करने का निर्णय किया है, यह ऐलान पोलंड के रक्षामंत्री ‘मॅरिस ब्लासॅक’ ने किया| ‘एफ-३५ए’ के खरीद के अलावा अमरिका अपने देश में सेना की तैनाती में बढोतरी करें, यह मांग करेंगे, यह भी रक्षामंत्री ब्लासॅक ने कहा|

‘नाटो’ के सदस्य पोलंड की वायुसेना के बेडे में सोव्हिएत रशिया के लडाकू विमान तैनात है| इसमें सोव्हिएत रशिया के ‘२१ ‘मिग-२९ फल्क्रम’ और २६ ‘सुखोई सू-२२ फिटर’ इन लडाकू विमानों का समावेश है| यह लडाकू विमान पोलंड की हवाई सीमा की सुरक्षा के लिए पर्याप्त ना होने का दावा रक्षामंत्री ब्लासॅक इन्होंने किया है| इस वजह से सोव्हिएत रशियन दौर के इन विमानों को विकल्प के तौर पर अमरिका से ‘एफ-३५ए’ यह प्रगत लडाकू विमानों की खरीद करने की जानकारी पोलंड के रक्षामंत्री ने दी है|

इस बारे में अमरिका के साथ पहले भी बातचीत होने का दावा पोलंड की सरकार ने किया है| साथ ही इन विमानों के रख रखाव के प्रावधान का भी समझौते में समावेश होगा, ऐसा पोलंड के रक्षामंत्री ने कहा| पोलंड की इस मांग पर अमरिका की प्रतिक्रिया अपेक्षित है| लॉकहिड मार्टिन का निर्माण होेनेवाले ‘एफ-३५ए’ विमान की किमत ८.५ करोड डॉलर्स है| अमरिका और पोलंड यह दोनों देशों ने इस व्यवहार की जानकारी उजागर नही की है|

पोलंड के साथ कुल पांच देशों को अमरिका ‘एफ-३५’ विमानों की बिक्री कर रही है| कुछ घंटे पहले ही अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने जापान की यात्रा के दौरान १०५ ‘एफ-३५ए’ विमानों की खरीद जापान कर रहा है,यह ऐलान किया था| पोलंड भी इन्हीं विमानों की खरीद कर रहा है और रशिया के साथ बढ रहे तनाव के कारण पोलंड के रक्षामंत्री ने दिया है|

इस दौरान पिछले कुछ महीनों में पोलंड ने रक्षाविषयी भूमिका और भी आक्रामक की है| अमरिका के ‘पॅट्रियॉट’ इस हवाई सुरक्षा यंत्रणा की तैनाती के साथ ही अपने देश में अमरिकी सैनिकों की तैनाती में बढोतरी करने का निवेदन पोलंड सरकार अमरिका के सामने रख रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.