ईरान के साथ शांति स्थापित नही हुई तो अमरिका को युद्ध का सामना करना होगा – ईरान के राष्ट्राध्यक्ष की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेहरान – ‘ईरान के साथ शांति स्थापित की तो हमेशा के लिए शांति में रह सकेंगे| लेकिन, ईरान के साथ संघर्ष करने की राह पर निकले तो बडे युद्ध का सामना करना होगा’, यह इशारा ईरान के राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी ने दिया है| ईरान के साथ बातचीत करनी है तो पहले ईरान पर लगाए प्रतिबंध अमरिका को हटाने होंगे, यह मांग ईरान के राष्ट्राध्यक्ष ने की| इसके अलावा ईरान के टैंकर पर कब्जा करनेवाले ब्रिटेन को भी इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना होगा, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष रोहानी ने धमकाया है|

पिछले दो दिनों से ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् ने पर्शियन खाडी से सफर कर रहे और एक विदेशी ईंधन टैकर को कब्जें में किया| अरब देशों के लिए ईंधन की तस्करी करने का आरोप रखकर यह कार्रवाई की गई है, यह दावा ईरान कर रहा है| ऑइल टैंकर पर ईरान ने कार्रवाई करने से अमरिका, ब्रिटेन और अरब-खाडी देशों ने गुस्सा व्यक्क्त किया है| साथ ही ऑइल टैंकर का कब्जा करके ईरान इस क्षेत्र में संघर्ष के लिए उकसा राह है, यह दावा पश्‍चिमी विश्‍लेषक कर रहे है|

इस पृष्ठभूमि पर ईरान के समाचार चैनल से बातचीत करने के दौरान राष्ट्राध्यक्ष रोहानी ने अमरिका को धमकाया| ‘ईरान को शांति की जरूरत है?और ईरान के साथ शांति स्थापित करनेवाला हर एक देश शांत ही रहता है| लेकिन, इन देशों ने ईरान के साथ युद्ध शुरू किया तो काफी गंभीर, बडे युद्ध का सामना करना होगा’, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष रोहानी ने कहा| ईरान के राष्ट्राध्यक्ष ने इस बार अमरिका के साथ शांति स्थापित करने के लिए भी हम तैयार है, यह भी उन्होंने कहा| लेकिन, ईरान के साथ बातचीत करनी है तो पहले ईरान पर लगाए प्रतिबंध हटाए, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष रोहानी ने कहा|

इसके अलावा जिब्राल्टर की खाडी में ब्रिटेन ने ईरान के टैंकर पर की कार्रवाई पर उसी भाषा में जवाब देने का ऐलान रोहानी ने किया| ‘जिब्राल्टर’ की खाडी में ईरान के टैंकर पर कार्रवाई करने से होर्मुझ की खाडी ब्रिटेन के लिए खुली रहेगी, इस संभावना में ना फंसे’, यह इशारा भी ईरान के राष्ट्राध्यक्ष ने दिया| पिछले महीने में ईरान ने पर्शियन खआडी से ब्रिटेन के ऑइल टैंकर को अगवाह किया था| लेकिन, यह कार्रवाई वही नही रूकेगी, यह कहकर ईरान के राष्ट्राध्यक्ष ने कडी चेतावनी दी है|

इस दौरान पर्शियन खाडी में ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् ने विदेशी ऑइल टैंकर पर हो रही कार्रवाई रोकने के लिए और मुक्त समुद्री क्षेत्र की आजादी के लिए मित्रदेशों ने दिए निवेदन पर ब्रिटेन ने जवाब दिया है| ब्रिटेन अमरिका के साथ पर्शियन खाडी की सुरक्षा के लिए यह संयुक्त नौसेना तैनात करने का ऐलान ब्रिटेन ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.