इस्राइल और अरब देशों की सहयोग से बेचैन हुए पैलस्टाइन की अरब लीग की बैठक के लिये गुहार

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

रामल्ला/जेरूसलेम – इस्राइल और अरब देशों में बन रहे सहयोग से वेस्ट बैंक की पैलस्टिनी सरकार बेचैन हुई है| अरब-इस्लामी देशों ने इस्राइल के साथ सहयोग बनाया तो स्वतंत्र पैलस्टाईन और पूर्व जेरूसलेम का मुद्दा नही रहेगा, यह चिंता पैलस्टाइन को सता रही है| इस परिस्थिति में पैलस्टाइन ने ‘अरब ली’ और ‘ऑर्गनाइझेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन’ की शिघ्रता से बैठक आयोजित करने के लिये गुहार लगाई है|

आफ्रिका खंड का हिस्सा रहे ‘छाड’ के राष्ट्राध्यक्ष ‘इद्रिस डेबी’ इस्राइल की यात्रा पर है| इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू इनकी भेंट की| इस दौरान छाड के राष्ट्राध्यक्ष ने इस्राइल से आफ्रिका में सुदान, माली, नायजर इन इस्लामी देशों के साथ भी संबंध सुधारने की दर्ख्वास्त की| साथ ही ‘छाड’ में ‘आईएस’ के विरोध में कार्यवही करने के लिये इस्राइल सहायता करे, यह मांग भी उन्होंने रखी| आफ्रिका में अरब-इस्लामी देश इस्राइल के साथ सहयोग बनाने के कोशिष शुरू करने से पहले पिछले महीने में इस्राइल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने सऊदी अरेबिया के साथ सहयोग बनाने की तैयारी दर्शायी थी|

खाडी क्षेत्र में ईरान के बढते प्रभाव के विरोध में इस्राइल और सऊदी के बीच बना सहयोग अहम साबित होगा, यह संकेत इस्राइली प्रधानमंत्री ने दिये थे| उसके बाद नेत्यान्याहू ने ‘ओमान’ की यात्रा की थी| प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इनकी इस यात्रा के दौरान ओमान के राष्ट्रमुख सुलतान कबूस इन्होंने इस्राइल के साथ व्यापारी और आर्थिक सहयोग बनाने की तैयारी दर्शायी थी| साथ ही इस्राइल के नेताओं ने भी ओमान और संयुक्त अरब अमिराती की यात्रा की थी| अरब-इस्लामी देशों ने इस्राइल के साथ सहयोग बनाने के लिये शुरू की इन गतिविधियों के कारण पैलस्टाइन के नेताओं की चिंता बढी है|

पैलस्टिनी राष्ट्राध्यक्ष महमूद अब्बस इनके सलाहकार ‘नाबिल शाथ’ इन्होंने इस्राइली समाचार पत्र के साथ की बातचीत के दौरान इस्राइल और अरब-इस्लामी देशों के बीच बन रहे सहयोग की आलोचना की थी| ‘स्वतंत्र पैलस्टाइन’ की समस्या का हल निकल ने तक और अरब लीग के शांती प्रस्ताव पर इस्राइल की सहमती मिले बिना इस्राइल के साथ किसी भी प्रकार का सहयोग हो नही सकता’, यह शाथ ने स्पष्ट किया था| साथ ही इस्राइल के साथ सहयोग बनाने के लिये शुरू कोशिषों के बारे में अरब-इस्लामी देश सफाई दे, यह मांग पैलेस्टिनी राष्ट्राध्यक्ष के सलाहकार ने रखी थी| तभी, अन्य पैलस्टिनी नेता ने अरब देशों को इस्राइल पर कार्यवाही करने की दर्ख्वास्त की थी| पैलस्टिनी नेताओं की इस आलोचना पर अरब-इस्लामी देशों से प्रतिक्रिया आने की उम्मीद है|

इस दौरान, इस्राइल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने जल्द ही अन्य अरब देशों की यात्रा करने का ऐलान किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.