जम्मू-कश्मीर में हमला करने की पाकिस्तान की नयी कोशिश नाकाम; पाकिस्तान की ‘बीएटी’ के दो सैनिकों की मौत

जम्मू, दि. २६: बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर और सुभेदार परमजीत सिंग को घिनौने हमले में मारकर, पाकिस्तानी सेना की ‘बॉर्डर ऍक्शन टीम’ (बीएटी) ने उनके शवों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया था| १ मई के दिन किये इस हमले के बाद ‘बीएटी’ ने शुक्रवार के दिन फिर एक बार नियंत्रणरेखा को पार करके भारतीय जवानों पर हमले करने की साज़िश रची थी| लेकिन सतर्क भारतीय सैनिकों ने यह साज़िश नाक़ाम करते हुए पाकिस्तान के दो सैनिकों को मार गिराया है|

 भारतीय सेना

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा और नौगाम की नियंत्रणरेखा के पास की पाकिस्तानी सैनिकों की चौकियाँ उड़ा दी जाने का वीडियो भारतीय सेना ने हाल ही में सावर्जनिक किया था| इससे पाकिस्तानी सेना में खलबली मची होकर, अपनी आबरू बचाने के लिए पाकिस्तान की सेना बडे हमले की तैय्यारी कर रही है, ऐसी खबरे सामने आयी थी| ‘सियाचीन में पाकिस्तानी वायुसेनाप्रमुख ने लडाकू विमान की उड़ान भरते हुए भारत की हवाई सरहद में प्रवेश किया’ ऐसीं ख़बरें पाकिस्तानी मीडिया ने प्रकाशित की थीं| लेकिन इसमे कुछ भी सत्यांश नहीं है, ऐसा भारतीय वायुसेना ने स्पष्ट किया था| लेकिन यह सब मशक्कत पाकिस्तान अपनी ताकत और सामर्थ्य सिद्ध करने के लिए कर रहा है, ऐसा सामने आया था|

पाकिस्तान की इस कोशिश के तहत ‘बीएटी’ के सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रणरेखा पार करते हुए घुसपैंठ करने की कोशिश की थी| लेकिन सतर्क रहनेवाले भारतीय सैनिकों ने यह कोशिश नाक़ाम की थी| भारतीय सैनिकों ने किये इस तीव्र हमले से पाकिस्तानी सैनिकों को यहाँ से भागना पड़ा| साथ ही, पाकिस्तान के दो सैनिक इस हमले में मौत के घाट उतार दिये गये| उनके शव नियंत्रणरेखा पर ही पड़े हैं| पाकिस्तान ने भारत के पास उनके शवों की माँग नहीं की है| पाकिस्तान की ‘बीएटी’ में सिर्फ़ सेना के जवानों का ही नहीं, बल्कि आतंकवादियों का भी समावेश होता है, ऐसी जानकारी इससे पहले सामने आयी थी|

लश्कर-ए-तयब्बा’ की आतंकवादी हमले की साज़िश; सतर्कता की चेतावनी

नई दिल्ली, दि. २६: पाकिस्तान का आतंकी संगठन ‘लश्कर-ए-तय्यबा’ दिल्ली, मुंबई, पंजाब, राजस्थान में बड़ा हमला करने की साज़िश बना रहा है| ‘लश्कर’ के करीबन २० आतंकवादियों ने भारत में घुसपैंठ की होकर, रक्षायंत्रणा को सतर्क रहने की निर्देश खुफिया एजन्सियों द्वारा दिये गये हैं|

पाकिस्तान की खुफिया एजन्सी आयएसआय ने रची साजिश के अनुसार, ‘लश्कर’ के आतंकवादियों ने भारत में घुसपैंठ की है, ऐसा खुफिया एजन्सी का रिपोर्ट है| दिल्ली और मुंबई यह आतंकवादियों का प्रमुख लक्ष्य होकर, रेल स्टेशन, हवाईअड्डे, टूरिस्ट स्पॉट, बाजारों में आतंकी हमले करने की योजना है| इससे पहले अमरीका के खुफिया अधिकारी ने भारत को इस प्रकार की चेतावनी दी थी| इस पृष्ठभूमि पर, पूरे देश में ऍलर्ट जारी किया गया है|

दिल्ली और मुंबई जैसे शहर इससे पहले भी आतंकवादियों के निशाने पर थे| लेकिन इन प्रमुख शहरों के साथ ही, आतंकवादी सामरिक तौर पर महत्त्वपूर्ण रहनेवालीं जगहों पर भी हमलें कर सकते हैं, ऐसी जानकारी खुफिया एजन्सी को मिली है| ख़ासकर पंजाब और राजस्थान में सामरिक तौर पर महत्त्वपूर्ण स्थानों को लक्ष्य किया जा सकता है| ऐसी जानकारी मिलने के बाद सेना के अड्डें, परमाणुप्रकल्प आदि की रक्षा बढ़ा दी गयी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.