पाकिस्तान का भविष्य ‘डार्क ग्रे’

पैरिस – आतंकियों को प्रदान हो रही आर्थिक सहायता रोकने में नाकाम साबित हुए पाकिस्तान को ‘फायनान्शिअल एक्शन टास्क फोर्स’ (एफएटीएफ) ने ‘ग्रे लिस्ट’ में शामिल किया था| इस सुचि से बाहर निकलना हो तो पाकिस्तान को आतंकियों के आर्थिक स्रोत बंद करने होंगे, यह इशारा ‘एफएटीएफ’ ने दिया था| इस ओर नजरअंदाज करनेवाले पाकिस्तान का सफर अब ‘एफएटीएफ’ की ब्लैक लिस्ट की ओर शुरू हुआ है| मंगलवार के दिन पैरिस में हुई बैठक में इस संगठन ने पाकिस्तान को ‘डार्क ग्रे’ की सुचि में शामिल करने के संकेत देकर पाकिस्तान को अंतिम इशारा दिया है|

पैरिस में हो रही बैठक में ‘एफएटीएफ’ ने कडे शब्दों में अपनी नाराजगी व्यक्त की है| पाकिस्तान को आतंकियों के आर्थिक स्रोत बंद करने के लिए जरूरी प्रभावी काम करना मुमकिन नही हुआ है, यह आरोप ‘एफएटीएफ’ने रखा है| इस पर अभी निर्णय होषित नही किया हो, फिर भी पाकिस्तान को ‘ग्र लिस्ट’ से ‘डार्क ग्रे’ सुचि में शामिल करने के संकेत इस संगठन ने दिए है| यह पाकिस्तान के लिए आखरी अवसर होगा और इसके बाद भी संतोषजनक काम ना करने पर पाकिस्तान का समावेश ‘एफएटीएफ’ की ‘ब्लैक लिस्ट’ में होगा| इस वजह से अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और वैश्‍विक बैंक से पाकिस्तान को अल्प ब्याजदरों से कर्ज पाना नामुमकिन होगा| साथ ही अन्य देशों को भी पाकिस्तान के साथ व्यवहार करने में कठिन हो जाएगा|

इस विषय पर १८ अक्टुबर के दिन ‘एफएटीएफ’ अंतिम निर्णय घोषित करने की उम्मीद है| पर, पाकिस्तान की स्थिति काफी खराब होने के समाचार भारतीय माध्यमों ने दिए है| वही, पाकिस्तान में अपना देश ‘ग्रे लिस्ट’ से बाहर निकलेगा, यह खबरें प्रसिद्ध हो रही है| इस वजह से ‘एफएटीएफ’ ने ‘डार्क ग्रे लिस्ट’ संबंधी निर्णय घोषित करने के बाद पाकिस्तान में बडी उथलपुथल हो सकती है| प्रधानमंत्री इम्रान खान का स्थान इससे अस्थिरत हो सकता है| भारत, अमरिका, ब्रिटेन और फ्रान्स यह देश पाकिस्तान पर कडी कार्रवाई करने की सीफारिश कर रहे है| इन देशों की कोशिश कामयाब ना हो, इस लिए चीन, मलेशिया और तुर्की यह देश जोर लगा रहे है| पाकिस्तान का समावश ‘ब्लैक लिस्ट’ में ना हो, इसलिए चीन, मलेशिया और तुर्की विशेष प्रयत्न कर रहे है|

इसीलिए ‘ग्रे लिस्ट’ और ‘ब्लैक लिस्ट’ के बीच में होेनवाली ‘डार्क ग्रे लिस्ट’ में पाकिस्तान का समावेश होगा और यह इस देश के लिए ‘एफएटीएफ’ ने दिया आखरी अवसर होगा, यह कहा जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.