भारत के हमले का सामना करने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने लष्कर को बहाल किए सभी अधिकार

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरइस्लामाबाद – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान इन्होंने शीघ्रता से ‘नैशनल सिक्युरिटी कमिटी’ की बैठक बुलाई थी| भारत के संभाव्य हलमे का सामना करने के लिए पाकिस्तानी लष्कर को सभी अधिकार बहाल करने का निर्णय प्रधानमंत्री इम्रान खान इन्होंने इस बैठक में घोषित किया| भारत के हमले का निर्णायक प्रत्युत्तर देने दे आदेश इम्रान खान इन्होंने इस दौरान दिए है, ऐसा बताया जा रहा है|

भारता ने हमला करने की गलती की तो उसे प्रत्युत्तर देने के सभी अधिकार पाकिस्तानी लष्कर को देने का ऐलान प्रधानमंत्री इम्रान खान इन्होंने गुरूवार के दिन हुई बैठक में किया| इस बैठक के पहले प्रधानमंत्री इम्रान खान इन्होंने लष्करप्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भेंट करके बातचीत करने का वृत्त है| पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पुलवामा में हुए हमले के बाद लष्कर और ‘आईएसआई’ ने लिखकर दिया भाषण पढकर दिखा रहे है, ऐसी आलोचना भारत से हो रही है| ‘नैशनल सिक्युरिटी कमिटी’ की बैठक होने से पहले लष्करप्रमुख बाजवा से भेंट करके इम्रान खान इन्होंने यही बात सिद्ध की है, यह दिखाई दे रहा है| साथ ही पाकिस्तान में लष्कर के हाथ में ही सभी अधिकार मौजूद होते हुए दुबारा लष्कर को सभी अधिकार बहाल करने की इम्रान खान इन्होंने की घोषणा यानी बडा मजाक साबित होता है|

लष्कर के साथ ही देशांतर्गत सुरक्षा के लिए यंत्रणाओं को सभी अधिकार बहाल करने का ऐलान भी प्रधानमंत्री इम्रान खान इन्होंने किा| उसी समय हफीज सईद की ‘जमात उल दवा’ एवं ‘फलाह ए इन्सानियत’ इन तथाकथित स्वयंसेवी संगठनों पर पाबंदी लगाने का निर्णय इस बैठक में किया गया| दिखावे के लिए यह कार्रवाई करके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हम आतंकवाद के विराध में बडी कार्रवाई करने का नजारा खडा कर रहे है|

साथ ही इस बैठक मं ‘पुलवामा’ में हुए हमले से पाकिस्तान का कोई संबंध नही है, यह भी प्रधानमंत्री इम्रान खान इन्होंने दुबारा स्पष्ट किया| पाकिस्तान में मौजूद ‘जैश ए मोहम्मद’ का प्रमुख मौलान मसूद अजहर भी अब इस हमले से अपना संबंध ना होने की बात कहने लगा है| पुलवामा हमले के बाद सात दिनों बाद ‘मसूद अजहर’ ने इस हमले की जिम्मेदारी से इन्कार करने से पाकिस्तान की यंत्रणा ने ही उससे यह बात कहलवाई होगी, यह स्पष्ट हो रहा है|

आजतक आतंकी हमले की जिम्मेदारी स्वीकारने का घमंड दिखाने वाले मसूद अजहर में हुआ यह बदलाव सूचक है| ‘जैश’ ने ही पुलवामा में हमला करवाया और इस हमले का कबुलनामा आत्मघाती हमलावर ‘अदील अहमद दार’ ने इस हमले के पहले फिल्माए गए व्हिडिओ में दिया था| ‘जैश’ प्रमुख मसूद अजहर पाकिस्तान में खुलेआम घुम रहा है और इस वजह से पुलवामा के हमले में जैश और पाकिस्तान का हाथ होने सी बात कोई भी ठुकरा नही सकता, ऐसा भारत का कहना है| भारत ने किए इस दावे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन भी प्राप्त हो रहा है|

अमरिका, फ्रान्स, ब्रिटेन इन देशों ने ‘जैश’ प्रमुख मसूद अजहर के विरोध में सुरक्षा परिषद के सामने प्रस्ताव रखने की तैयारी की है| इसी वजह से पुलवामा का हमला होने के सात दिनों बाद अब मसूद अजहर अब इस हमले से अपना संबंध ना होने का ऐलान करने लिए मजबूर हुआ है| उसके इस दावे की सहायता से पाकिस्तान अब पुलवामा हमले से अपना संबंध ना होने की बात सिद्ध करने की कोशिश कर रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.