भारत पर परमाणु हमले की तैयारी की थी पाकिस्तान के भूतपूर्व हुकुमशाहने कबूल किया

दुबई: २००१ को भारत के संसद में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में निर्माण हुए तनाव के समय में हम भारत पर परमाणु हमला करने के लिए तैयार थे यह इकबालिया बयान पाकिस्तान के भूतपूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने किया| जापान के अख़बार को दी भेंटवार्ता में यह दावा किया है|

मुशर्रफ़ फ़िलहाल देश के बाहर है और पाकिस्तान में उनके खिलाफ़ बने विरोध की वजह से उन्हें देश में वापस आना मुश्किल हो गया है| ऐसे में चर्चा में रहने के लिए मुशर्रफ़ माध्यमों का सहारा ले रहे है और यह दवा भी उसी का एक भाग है| सन २००१ में भारत के संसद पर हुए हमले के बाद भारत ने सीमा पर सेना तैनात कर दी थी| पश्चात पाकिस्तान डर गया था और इसी कारणवश पाकिस्तान के हुकुमशाह मुशर्रफ़ ने भारत पर परमाणु बम का उपयोग करने में जरा भी कतराएंगे नहीं यह कहते हुए धमकी दी थी|

असलियत में क्या हम भारत के खिलाफ़ परमाणु तैनाती कर सकेंगे यह प्रश्न हम खुद को पूछते रहे जिसके कारण उन्हें कई रातों तक नींद नहीं आई यह ख़बर मुशर्रफ़ ने जापानी अख़बार को दी|

यह जानकारी देते समय, दोनों भी देशों ने परमाणु तैनाती जारी नहीं की थी यह भी स्पष्ट किया|

दौरान, भारत के खिलाफ़ आतंकी करवाई करते आ रहा पाकिस्तान भारत के लष्करी करवाई से डरकर हमेशा की तरह परमाणु तैनाती की धमकी देते आ रहा है| कारगिल युद्ध के समय में भी पाकिस्तान ने भारत को परमाणु तैनाती की धमकी दी थी पर उसकी परवाह न करते हुए भारतीय लष्कर ने पाकिस्तानी सेना को कारगिल से खदेड़ दिया था|

पाकिस्तानी सेना की झूठी धमकियाँ अब दुनिया के सामने आयी थी| आगे किसी भी समय, किसी घटना पर पाकिस्तान से आनेवाली परमाणु तैनाती की धमकियों को भारत गंभीरता से न ले यह सलाह भारतीय सामरिक विशेषज्ञ दे रहे है| पाकिस्तान के कई ज़िम्मेदार विशेषज्ञ इस बात से सहमति दिखाकर पाकिस्तान को दुनिया के सामने हास्य का विषय न बनने की सलाह देते है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.