पाकिस्तान ‘पीओके’ को भारत के हवाले करें – ब्रिटीश सांसद की मांग

लंदन/इस्लामाबाद – ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने पाकिस्तान ‘पीओके’ को खाली करके भारत को हवालें करें, यह मांग रखी है| साथ ही ‘पीओके’ समेत पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का ही सार्वभूम हिस्सा होने की चेतावनी ब्लैकमैन ने पाकिस्तान को दी है| पश्‍चिमी देशों से पाकिस्तान ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है और इसी बीच सौदी अरब और संयुक्त अरब अमिराती (यूएई) ने पाकिस्तान को भारत के साथ बातचीत करने की कडी सलाह दी है|

लंदन में कश्मीर पंडितों ने आयोजित किए कार्यक्रम में बोलते समय ब्लैकमैन ने पाकिस्तान ने घुसपैठ करके कश्मीर के हिस्से पर कब्जा किया है, यह बात डटकर रखी| पाकिस्तान को यह जमींन भारत को लौटानी होगी, यह कहकर ब्लैकमैन ने पाकिस्तान को फटकार लगाई है| साथ ही भारत ने रद्द की हुई धारा ३७० का मुद्दा संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने उपस्थित करने पर भी ब्लैकमैन ने नाराजगी व्यक्त की| अमरिका, ब्रिटेन, फ्रान्स और अन्य पश्‍चिमी देशों में रहनेवाले पाकिस्तानी वंश के नागरिकों के जरिए कश्मीर का मुद्दा उपस्थित करने की कोशिश पाकिस्तान की सरकार कर रही है| लेकिन, इस पर इन्हीं देशों में रहनेवाले भारतीय करारा जवाब दे रहे है|

लंदन में कश्मीर पंडितों ने आयोजित किए कार्यक्रम के जरिए यह बात नए से सामने आयी है| भारतीयों के इन कोशिशों को उस उस देश के जनतप्रतिनिधियों का अच्छा समर्थन प्राप्त हो रहा है| सिर्फ पश्‍चिमी देश ही नही, बल्कि सौदी अरब और युएई इन खाडी के देशों ने भी पाकिस्तान के कान खिंचे है| कश्मीर मुद्दा धर्म से जुडा नही है, यह कहकर यूएई के विदेशमंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी| सितंबर ३ के रोज सौदी अरब और यूएई के विदेशमंत्री ने पाकिस्तान की यात्रा करके यह कडी सलाह दी थी|

साथ ही दोनों देशों के विदेशमंत्री ने पाकिस्तान को भारत के साथ बातचीत करने के लिए भी कहा था| खुले आम बातचीत करना मुमकिन नही होगा तो गोपनीय स्तर पर बातचीत जारी रखें और कश्मीर के मुद्दे का हल निकालने की कोशिश करें, यह सलाह सौदी और यूएई के विदेशमंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान एवं विदेशमंत्री शाह महमूद कुरेशी को देने की खबर है| एक पाकिस्तानी समाचार पत्र ने ही इन गतिविधियों की खबर प्रसिद्ध की है|

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री के साथ सौदी एवं यूएई के विदेशमंत्री के साथ हुई यह बातचीत काफी गोपनीय रखी गई थी| इस बैठक के लिए पाकिस्तानी विदेशमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित नही थे| इस दौरान हुई बातचीत में सौदी और यूएई के विदेशमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री संबंधी बोलते समय लिहाज संभालकर बात करने का इशारा दिया है, ऐसा इस समाचार पत्र ने कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.