अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर हमला करने के लिए पाकिस्तान की साजिश

नई दिल्ली: ‘इस्लामिक स्टेट’ (आयएस) और और ‘लश्कर ए तोयबा’ इन खतरनाक आतंकी संगठनों को साथ लेकर अफगानिस्तान में भारतीय दूतावासों पर हमलें करने की साजिश पाकिस्तान कर रहा है| पाकिस्तान की कुख्यात गुप्तचर संगठन ‘आयएसआय’ इस साजिश पर काम कर रही है और इस साजिश को अंजाम देने के लिए आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षण दे रही है| गुप्तचर यंत्रणाओं को यह जानकारी प्राप्त होने के बाद अफगानिस्तान में भारतीय दूतावासों की सुरक्षा बढाई गई है|

अफगानिस्तान के खोरासन प्रांत में ‘आयएस’ के आतंकी छिपकर बैठे है| ‘आयएसकेपी’ नाम के उनके गुट में कुछ भारतीय लोगों को दाखिल करके उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है, यह जानकारी है| साथ ही लाहोर में सेफउल्लाह नाम का आतंकी ‘लश्कर’ और ‘आयएस’ के संपर्क में है| उसने काबुल में ‘आयएसकेपी’ के कमांडर पर अफगानिस्तान में काबूल, जलालाबाद और हेरात के भारतीय दूतावास पर हमलें करने की जिम्मेदारी दी है|

गुप्तचर यंत्रणा को प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच आत्मघाती हमलावरों को अफगानिस्तान में भारतीय दूतावासों पर हमलें करने की सूचना दी गई है| यह हमलें करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया था| अफगानिस्तान में भारत बुनियादी सुविधाओं का विकास कर रहा है| इन परियोजनाओं के लिए काम कर रहे भारतीय नागरिकों की जान के लिए खतरा होने की बात गुप्तचर यंत्रणा के रपट में दर्ज की गई है| इस वजह से अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास और नजदिकी क्षेत्र की सुरक्षा में बढोतरी की गई है|

इसी दौरान, वर्ष २००८ में अफगानिस्तान के काबूल में भारतीय दूतावास के बाहर गाडी में रखे बारूद की सहायता से किए गए आत्मघाती हमले में ४० लोग मारे गए थे| इसके बाद भी अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास एवं भारतीय कर्मचारियों को आतंकियों ने लक्ष्य किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.