पाकिस्तान ने भारत के लिए अपनी हवाई सीमा खुली की

नई दिल्ली/इस्लामाबाद – ‘बालाकोट’ में हुए हवाई हमले के बाद भारत के लिए बंद की हुई अपनी हवाई सीमा पाकिस्तान ने अब खुली कर दी है| १४० दिन यह हवाई सीमा पाकिस्तान ने बंद रखी थी| इस वजह से भारतीय विमान कंपनियों का बडा नुकसान हुआ है, यह दावा करके पाकिस्तान अपने आप को संतोष दे रहा था| इस नुकसान से बचने के लिए भारत को अपने शर्ते स्वीकारनी होगी, इस समज में पाकिस्तान रह रहा था| इसी लिए पाकिस्तान की हवाई सीमा का इस्तेमाल करना है तो सीमा पर तैनात लडाकू विमान भारत को हटाने होंगे, यह शर्त पाकिस्तान रख रहा था| लेकिन, यह शर्त भारत ने ठुकराई थी| इसके बावजूद पाकिस्तान ने अब भारत के लिए अपनी हवाई सीमा खोलने का ऐलान किया है|

‘बालाकोट’ में भारत ने किए हवाई हमला करने से पाकिस्तान डर चुका था| अगले दिनों में भी भारत हवाई हमलें करके अपने जमीन पर मौजूद आतंकियों के अड्डे तबाह करेगा, यह डर पाकिस्तान की यंत्रणाओं को सता रहा था| इसी लिए आतंकियों के सभी ठिकानों का पाकिस्तान की ‘आईएसआई’ ने अफगानिस्तान में स्थानांतरण किया है, ऐसे समाचार सामने आ रहे थे| साथ ही भारत के यात्री विमानों के लिए भी पाकिस्तान ने हवाई सीमा बंद करके अपनी सुरक्षा में बढोतरी करने का निर्णय किया था| लेकिन, भारत ने अपनी सीमा पाकिस्तान के लिए खुली करके दोनों देशों में बना तनाव कम करने के लिए कदम बढाया था| लेकिन, पाकिस्तान ने यह सहुलियात भारत के लिए देने से इन्कार किया था|

पाकिस्तान की हवाई सीमा बंद होने से भारतीय यात्री विमानों को काफी बडा मोड लेकर सफर करना पड रहा था| इससे विमान कंपनियों के खर्चे में बढोतरी हुई थी| ऐसे में भारतीय विमान कंपनियों को हो रहा नुकसान बंद करने के लिए भारत को पाकिस्तान से गुजारिश करनीही होगी, यह अंदाजा विश्‍लेषक कर रहे थे| इसी लिए पाकिस्तान ने हवाई सीमा खुली करने के लिए भारत के सामने शर्त रखी थी| जबतक भारत सीमा के निकट तैनात लडाकू विमान पीछे नही हटाता, तबतक पाकिस्तान की हवाई सीमा भारत के लिए खुली नही होगी, यह इशारा पाकिस्तान दे रहा था|

इस पर भारत की वायुसेना ने पाकिस्तान को फटकार लगाई थी| भारत के लडाकू विमान कैसे और कहा तैनात करने है, यह पाकिस्तान हमसे नही कर सकता, ऐसे सीधे शब्दों में वायुसेना ने पाकिस्तान की मांग ठुकराई थी| अपना दबाव काम नही कर रहा है, यह ध्यान में आनेसे पाकिस्तान ने अपनी हवाई सीमा भारत के लिए खुली करने का ऐलान किया| यह ऐलान करते समय पाकिस्तान की हवाई यंत्रणा ने प्रसिद्ध किए निवेदन में भारत ने तनाव कम करने की बात स्वीकार ने का दावा किया गया है|

इस दौरान पाकिस्तान ने हवाई सीमा खुली करने की जानकारी सामने आ रह थी, तभी इसी बीच भारती वायुसेनाप्रमुख ने पाकिस्तान को कडी चेतावनी दी| ‘भारतीय वायुसेना अंतिम युद्ध के लिए तैयार है’, यह इशारा वायुसेनाप्रमुख बी.एस.धनोआ ने दिया| इतना ही नही, बल्कि कारगिल जैसी स्थिति बनती है तो उसका सामना और भी समर्थता के साथ करने के लिए वायुसेना तैयार होने का भरोसा वायुसेनाप्रमुख ने दिलाया| भारतीय वायुसेना ने बालाकोट के हवाई हमले में अपना सामर्थ्य सिद्ध किया है, इस ओर भी वायुसेनाप्रमुख ने ध्यान आकर्षित किया|

कारगिल युद्ध को बीस वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख बोल रहे थे| इसके जरिए और एक इशारा देकर वायुसेनाप्रमुख ने पाकिस्तान को भारत के सामर्थ्य की फिर से एहसास दिलाया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.