पाकिस्तान के विदेश मंत्री यानी ‘जैश’ के प्रवक्ता – भारतीय विदेश मंत्री ने की आलोचना

नई दिल्ली: इम्रान खान इनके ‘नए पाकिस्तान’ ने ‘नई सोच’ दिखाकर आतंकियों पर ‘नई एक्शन’ किए बिना इस देश पर भरोसा रखना मुमकिन नही| फिलहाल पाकिस्तान आतंकियों पर कर रही कार्रवाई में कुछ भी नया नही है| इससे पहले भी पाकिस्तान ने कार्रवाई का ऐसे ही नाटक किया था| पाकिस्तान के विदेश मंत्री तो ‘जैश’ के प्रवक्ता का काम कर रहे है, ऐसी कडी फटकार भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार इन्होंने लगाई है|

शनिवार के दिन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार इन्होंने पाकिस्तान की कार्रवाई यानी धूल फेंक है यह कहकर इस देश पर भरोसा नही रख सकते, ऐसा डटकर कहा| साथ ही पुलवामा हमला ‘जैश’ ने किया नही है, ऐसा इस आतंकी संगठन की ओर से कहनेवाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इस संगठन के प्रवक्ता बनकर काम कर रहे है क्या? ऐसी फटकार विदेश मंत्री के प्रवक्ताने लगाई है| साथ ही बालाकोट के हमले को लेकर भारत पर झुठे आरोप करनेवाले पाकिस्तान अबतक इस जगह पर पत्रकारों को क्यों नही लेकर गया? यह सवाल भी रवीश कुमार इन्होंने किया है| इस जगह पर अभी भी पाकिस्तान को छुपाने के लिए बहुत कुछ है| इसीलिए पाकिस्तान ‘जैश’ के इस ठिकाने पर पत्रकारों को नही लिया जा नही रहा है, यह दावा रवीश कुमार इन्होंने किया है|

पाकिस्तान, विदेश मंत्री, जैश, प्रवक्ता, भारतीय विदेश मंत्री, आलोचना, नई दिल्लीइस दौरान, ‘बालाकोट’ और पाकिस्तान में ‘जैश’ के अस्तित्व के बारे में विरोधी दावे करके पाकिस्तान दुनिया भर में अपनी खुद की हंसी उडा रहा है| ‘मसूद अजहर’ ने ‘पुलवामा’ का हमला नही किया, ऐसा कहकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने अजहर का स्वास्थ ठिक नही है, यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय वृत्तसंस्थाओं को दी थी|

उसके बाद पाकिस्तानी लष्कर के प्रवक्ता ने अपने देश में ‘जैश’ का अस्तित्व ही नही है, यह घोषित किया था| लेकिन, ‘जैश’ प्रमुख मौलाना मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है, यह विदेश मंत्री कुरेशी ने पहले ही स्वीकार किया था| साथ ही अजहर का लडका, उसका भाई और अन्य रिश्तेदारों को गिरफ्त में लिया गया है, यह जानकारी पाकिस्तान ने ही उजागर की थी| इस वजह से अपने देश में ‘जैश’ का अस्तित्व है ही नही, यह दावा करके पाकिस्तान ने खुद को झुठा साबित किया है|

फिलहाल ‘जैश’ पर शुरू कार्रवाई का दिखावा भी पाकिस्तान ना करे| इसका उलटा असर आनेवाले समय में सामने आएंगे| क्यों की ‘जैश’ यह संगठना पाकिस्तान की लष्कर ने ही गठित की थी| इस वजह से ‘जैश’ ने जो कुछ किया है और करवाया है उसके पिछे पाकिस्तान का लष्कर ही था| अपनी गलती के लिए अब ‘जैश’ के आतंकियों की बलि नही दे सकते, ऐसी आलोचना पाकिस्तान के कुछ विश्‍लेषक कर रहे है|

साथ ही ‘जैश’ ने अबतक पाकिस्तान में आतंकी कार्रवाई को अंजाम नही दिया है, इस बात पर भी यह विश्‍लेषक ध्यान आकर्षित कर रहे है| लेकिन, कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ इन्होंने ‘जैश’ ने दो बार मुझपर जानलेवा हमला किया था, यह आरोप भी किया था| फिर भी हमें इस आतंकी संगठन पर कार्रवाई करना मुमकिन नही हुआ था, क्यों की उस समय परिस्थिति काफी अलग थी, यह बात मुशर्रफ इन्होंने मान ली थी|

‘जैश’ ने पुलवामा में किए हमले के बाद भारत के विरोध में युद्ध भडकने की स्थिति होते हुए भी, पाकिस्तान में जैश का पक्ष रखा जा रहा है और आम पाकिस्तानी जनता भी ‘जैश’ की ओर सहानुभूती से देख रही है, ऐसे समाचार वृत्तसंस्थाएं दे रही है| इस वजह से फिलहाल ‘जैश’ के आतंकियों को पाकिस्तान में गिरफ्त में लिया गया है, फिर भी उनपर कडी कार्रवाई करने की हिम्मत पाकिस्तान की सरकार नही रखती, यही इस स्थिति से सिद्ध हो रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.