पाकिस्तान के निवासियों को भी अमरीका में प्रवेशबंदी लागू करने के अमरिकी प्रशासन के संकेत

वॉशिंग्टन, दि. ३० : आतंकवादियों का केंद्र बने पाकिस्तान के निवासियों पर भी अमरीका में प्रवेशबंदी का फैसला लागू हो सकता है, ऐसे संकेत अमरीका ने दिये है| इराक, सीरीया, ईरान, सुदान, लिबिया, सोमालिया और यमन इन सात देशों के निवासियों को अमरीका में प्रवेशबंदी करने ‘एक्झिक्युटिव्ह ऑर्डर’ निकलने के बाद कुछ ही घंटों में अमरीका द्वारा ये संकेत दिये जा रहे हैं|

प्रवेशबंदी‘इन सात देशों के हालात भयंकर हैं| यहाँ पर आतंकवादियों की गतिविधियाँ काफ़ी बढ़ गई हैं, ऐसा रिपोर्ट पहले ओबामा प्रशासन ने तैयार किया था| इसीलिए अमरीका को आतंकवादियों से सुरक्षित रखने के लिये इन सात देशों के निवासियों को अमरीका में प्रवेशबंदी कर दी’ ऐसा कहते हुए व्हाईट हाऊस के ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ रियान्स प्रिबस ने इस फ़ैसले का समर्थन किया| इन सात देशों जैसे ही पाकिस्तान जैसे देश के हालात भी भीषण हैं, ऐसा कहते हुए, पाकिस्तान के बारे में भी अमरीका इस तरह का फैसला ले सकती है, ऐसे संकेत रियान्स प्रिबस ने दिये|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सात देशों के निवासियों के बारे में जारी किये अध्यादेश में, पाकिस्तान से आनेवाले निवासियों के व्हिसासंबंधित नियम अधिक सख़्त करनेवाले आदेश शामिल थे| इसपर पाकिस्तान में तीखी प्रतिक्रिया उमड़ी थी| इस पाबंदी के कारण, पाकिस्तान से अमरीका में शिक्षा और रोज़गार के लिये आना चाहनेवालों को मौका नहीं मिलेगा, ऐसी नाराज़गी पाकिस्तान की मीडिया जता रही थी|

साथ ही, इन सात देशों में जल्द ही पाकिस्तान को भी शामिल किया जा सकता है, ऐसी चिंता भी पाकिस्तानी विश्‍लेषक जाहीर कर रहे थे| उनका यह डर प्रत्यक्ष में उतर रहा है, ऐसे संकेत मिलने लगे हैं| व्हाईट हाऊस के चीफ ऑफ स्टाफ रियान्स प्रिबस ने इसपर मानो मुहर ही लगाई है, ऐसा दिख रहा है|

नज़दीकी भविष्य में अमरीका पाकिस्तान के बारे में और कुछ कदम उठा सकती है| इनमें, अमरीका से पाकिस्तान को होनेवाले आर्थिक सहयोग को रोकना और पाकिस्तानी जनता को अमरीका में प्रवेशबंदी, ऐसे फ़ैसले शामिल होंगे, ऐसा दावा प्रिबस ने किया|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.