जम्मू-कश्मीर की नियंत्रणरेखा पर पाकिस्तान की गोलाबारी में तीन जवान शहीद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की नियंत्रणरेखा से घुसपैंठ करने की पाकिस्तानी आतंकवादियों की कोशिश भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दी है| इस दौरान हुए संघर्ष में तीन भारतीय जवान शहीद हो गये| आतंकवादियों ने भागने से पहले शहीद जवान का सिर काटकर विटंबना की होने की बात सामने आयी है| पिछले महीने में भी, शहीद जवान के पार्थिव की पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा विटंबना की गयी थी| इस हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना की ‘बॉर्डर ऍक्शन टीम’ का हाथ है, ऐसा कहा जाता है| इस बॉर्डर ऍक्शन टीम में, पाकिस्तानी सेना के साथ आतंकवादी भी रहते है, ऐसा कहा जाता है|

शहीद पिछले कुछ हफ्तों से जम्मू-कश्मीर की नियंत्रणरेखा तथा आंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तनाव ज़्यादा बढ़ गया है| भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैंठ की कोशिश नाकाम करके, आतंकवादियों को साथ देनेवाली पाकिस्तानी सेना तथा रेंजर्स इस निमलष्करी सेनाबल को सबक सिखाया है| भारतीय सेना के जवाबी हमलें में पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है| पाकिस्तान की सेना द्वारा इन रेंजर्स द्वारा नियंत्रणरेखा पर कर कब़्जा लेने की ख़बर भी आयी थी| साथ ही, सेना के जवाबी हमले में पाकिस्तान को ११ जवान गँवाने पड़े थे, यह बात भी सामने आयी थी|

इस पृष्ठभूमि पर, पाकिस्तान की सेना ने भारत के नौ जवानों को मार गिराने का दावा किया था| लेकिन यह दावा भारत ने नकारा है| लेकिन मंगलवार के दिन पाकिस्तानी सेना के हमले में जम्मू-कश्मीर के मछली सेक्टर में तीन जवान शहीद हुए| यह हमला पाकिस्तान की बॉर्डर ऍक्शन टीम ने करवाया था| भारतीय सेना पर गोलाबारी करके, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर में घुसपैंठ कराने की साज़िश इस हमले के पीछे थी| लेकिन भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की यह साज़िश नाकाम कर दी थी| भारतीय जवानों ने किए जवाबी हमले की वजह से, पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों को मजबूरन भागना पड़ा था| लेकिन इस संघर्ष में तीन जवान शहीद हो गये| उनमें से एक शहीद का सिर काटकर पाकिस्तान के बॉर्डर ऍक्शन टीम ने भारत को ललकारा है|

इस बारे में ख़बरें प्रकाशित होने के बाद देशभर में फिर एक बार गुस्सा उभरकर आया है| पाकिस्तान की नापाक हरकतों की पृष्ठभूमि पर, सेना के आधिकारियो ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर को इस बारे में ब्योरा सादर किया| साथ ही, पाकिस्तानी सेना की कार्रवाईयो का मुँहतोड़ जवाब देने की तैयारी भारतीय सेना ने की है|

इसी दौरान, मंगलवार के दिन जम्मू-कश्मीर के बांदिपुरा के हाजीन गाँव में छिपकर बैठे दो आतंकवादियों को मार गिराने में सुरक्षा बल को कामयाबी मिली होने की ख़बर है| इन आतंकवादियों से बड़े पैमाने पर हथियार बरामद हुए हैं| हैरान कर देनेवाली बात यह है कि इन आतंकवादियों से पाँच सौ और दो हज़ार रुपयों के नये नोट बरामद हुए हैं| सोमवार को जम्मू-कश्मीर के एक बैंक पर डाका डाला गया था| इस वारदात के पीछे भी आतंकवादी रहने की आशंका जतायी जाती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.