राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प की सत्ता का तख़्ता पलटने की ज़ोरदार गतिविधियाँ शुरू; सीआयए और ओबामा प्रशासन के अधिकारियों की पहल

वॉशिंग्टन, दि. २०: अमरीका की खुफिया एजन्सी ‘सीआयए’ समेत भूतपूर्व राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा के प्रशासन में कार्यरत रहनेवाले अधिकारियों के गुट ने राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की सत्ता का तख़्ता पलटने के लिये ज़ोरदार गतिविधियाँ शुरू की हैं, ऐसी चेतावनी विश्‍लेषकों ने दी है| अमरिकी न्यूजचैनल ‘फॉक्स न्यूज’ पर प्रकाशित हुए एक लेख और मुलाकात के दौरान इस मामले में दावे किये गये हैं| डेमोक्रॅट पार्टी के संसद सदस्यों पर, ट्रम्प के खिलाफ मुहिम चलाने के लिये दबाव डाला जाने की बात सामने आयी है|

सत्ता का तख़्ता पलटने के लिये‘सीआयए’ के भूतपूर्व एजंट और विश्‍लेषक ब्रायन डीन राईट ने ‘फॉक्स न्यूज’ पर लिखे एक लेख में, खुफिया एजन्सी का एक बड़ा गुट राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के खिलाफ सक्रिय हुआ है, ऐसी जानकारी दी| सीआयए के अधिकारियों के गुट ने कानून और घटना से परे जाकर राष्ट्राध्यक्ष के खिलाफ साजिश रची है| यह देशद्रोह है, ऐसा इल्ज़ाम राईट ने लगाया| इस लेख में ऐसी जानकारी दी गयी थी कि कुछ लोगों का ऐसा कहना है कि उन्हें राष्ट्राध्यक्ष से बेहतर विदेश नीति एवं राष्ट्रीय सुरक्षा की जानकारी होकर, उसी के बलबूते पर वे कार्रवाई करने के लिए मुक्त हैं, ऐसा बयान दिया है|

ब्रायन डीन राईट खुद डेमोक्रॅट पार्टी के सदस्य है| इस प्रकार की घटना अस्वस्थ करनेवाली और अमरीका का भविष्य और ख़तरे में डालनेवाली होगी, ऐसा डर उन्होने ज़ाहिर किया| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के खिलाफ जो कुछ करना है, उसके लिये संविधान ने दिये हुए मार्गों का इस्तेमाल करना चाहिए और डेमोक्रॅट पार्टी ने अगले चुनाव में अधिक तैयारी करके उम्मीदवार चुनकर लाने चाहिए, ऐसा आवाहन भी उन्होंने किया है| सीआयए के अधिकारी कानून अपने हाथ में लेकर, राष्ट्राध्यक्ष को जेल भेजने के बारे में बयानबाज़ी कर रहे हैं, ऐसी जानकारी मिली होकर, इसके लिए भी राईट ने स्पष्ट रूप में नारा़ज़गी जतायी है|

‘सीआयए’ के एजंट द्वारा ट्रम्प मामले में इस तरह चेतावनी दी जा रही है, ऐसे में अमरीका के जानेमाने सूत्रसंचालक रश लिंबॉ ने, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प की सत्ता का तख़्ता पलटने की साज़िश शुरू है, ऐसा आरोप किया| ‘फॉक्स न्यूज’ को दिये इंटरव्यू में लिंबॉ ने, भूतपूर्व राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा और हिलरी क्लिंटन इनसे जुड़े अधिकारियों का गुट इसके पीछे है, ऐसा दावा किया| लिंबॉ ने इस गुट का ज़िक्र ‘डीप स्टेट’ ऐसा किया है, जिसमें ‘सीआयए’, ‘एनएसएन’ समेत प्रशासन की प्रमुख एजन्सियों में कार्यरत रहनेवाले अधिकारी भी इसमें शामिल है, ऐसा कहा है|

इस ‘डीप स्टेट’ गुट द्वारा, कुछ भी करके ट्रम्प की सत्ता का तख़्ता पलटाने का, खूनखराबा करने की गतिविधियाँ शुरू हैं, ऐसा लिंबॉ ने इंटरव्यू के दौरान ज़ोर देकर कहा| पिछले कुछ दिनों में, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प और प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ जो भी गोपनीय जानकारी खुली हो रही है, इसके पीछे यह गुट है, ऐसा आरोप उन्होंने किया| ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के एक नेता बिल क्रिस्टॅाल ने, ‘हम ‘ट्रम्प प्रशासन’ से बजाय ‘डीप स्टेट’ को समर्थन देंगे’ ऐसा बयान किया है, ऐसा भी कहा जाता है|

इसी दौरान, अमरीका के कुछ प्रांतों में ‘वुई विल रिप्लेस यू’ नाम से मुहिम शुरू की गई है, ऐसा सामने आया है| इस मुहिम के ज़रिये, डेमोक्रॅट पार्टी का हिस्सा रहनेवाले, लेकिन ट्रम्प का साथ देनेवाले संसद सदस्यों को पराजित करने की चेतावनी दी गयी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.