अमरिका-ब्रिटेन के कार्रवाई में डेढ टन कोकेन बरामद – नशीली पदार्थों के विरोध में न्यूयॉर्क में हुई सबसे कार्रवाई

Third World Warलंदन/न्यूयॉर्क: अमरिका के न्यूयॉर्क शहर में नशीले पदार्थों की तस्करी के विरोध में की गई सबसे बड़ी कार्रवाई में लगभग डेढ़ टन से अधिक कोकेन का भंडार बरामद किया गया हैं| इस भंडार की आंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग १३ करोड़ डॉलर्स से अधिक हैं| ब्रिटेन के ‘नॅशनल क्राईम एजन्सी’ की जानकारी पर आधारित की कार्रवाई पर अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है और आगे की जांच शुरू है, यह अमरिकी यंत्रणा से कहा जा रहा है| इतनी भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के विरोध में कार्रवाई होने की इस वर्ष की यह दूसरी घटना है| इससे पहले जनवरी महीने में इटली में लगभग दो टन कोकेन बरामद किया गया था|

ब्रिटेन के ‘नॅशनल क्राईम एजन्सी’ ने अपनी वेबसाइट पर अमरिका ने की इस कार्रवाई की जानकारी जाहिर की हैं| फरवरी महीने में अमरिका के न्यूयॉर्क के ‘नेवार्क’ बंदर पर आए बड़े कंटेनर में कोकेन से भरे लगभग ६० पॅकेजेस थे| वर्णित जहाज लैटिन अमरिका के एक देश से आया था और कोकेन से भरा कंटेनर नेदरलैण्ड के ‘रॉटरडॅम’ तथा उसके पश्चात आगे लंदन के पत्ते पर भेजा जाने वाला था| ब्रिटिश यंत्रणा से मिली जानकारी के पश्चात अमरिका के तटरक्षक बल, न्यूयॉर्क पुलिस विभाग, ड्रग एन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट और कस्टम्स तथा बॉर्डर एजन्सी ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की हैं|

अमरिका, ब्रिटेन, कार्रवाई, डेढ टन, कोकेन, बरामद, नशीली पदार्थों, विरोध, न्यूयॉर्क, कार्रवाईअंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया गया यह अत्यंत महत्वपूर्ण छापा हैं| अमरिका की यंत्रणा के साथ होने वाली भागीदारी के कारण यह कार्रवाई संभव हुई हैं| इस कार्रवाई से संगठित अपराधी गिरोहों को जबरदस्त झटका देने में सफलता मिली हैं| ब्रिटेन में नशीले पदार्थों का व्यापार और रास्ते पर होने वाले हिंसक घटनाओं का करीबी संबंध है| इस कारण ब्रिटेन में आने वाले नशीले पदार्थों का भंडार रोक कर शहरों में होने वाले हिंसाचार को रोकने में इस कार्रवाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं| ऐसे शब्दों में ‘नॅशनल क्राईम एजन्सी’ के वरिष्ठ अधिकारी डेव्ह हकर ने इस कार्रवाई का महत्व रेखांकित किया हैं|

नए साल में इतनी भारी मात्रा में अमली पदार्थों का भंडार बरामद होने की यह दूसरी घटना हैं| जनवरी महीने में इटली के जिनोआ बंदर में लगभग दो टन से अधिक कोकेन का भंडार बरामद किया गया था| यह कोकेन लैटिन अमरिका के कोलंबिया से लाया गया था, यह खुलासा हुआ था| ५० करोड़ यूरो मूल्य के इस तस्करी के पीछे कोलंबिया के ‘गल्फ क्लैन’ नाम से पहचाने जाने वाले अपराधी गिरोह होने की बात सामने आयी थी|

दौरान, ट्रम्प शासन की नशीले पदार्थों के व्यापार पर कठोर कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई हैं| नशीले पदार्थों का व्यापार तथा अन्य गंभीर अपराधों में शामिल होने वाले ‘एमएस-१३’ इस गिरोह पर ट्रम्प ने अमरिका में कठोर कार्रवाई शुरू की थीं| साथ ही अन्य देशों में ‘एमएस-१३’ के अड्डों को लक्ष्य करने के लिए ट्रम्प शासन ने दबाव डालने का खुलासा हुआ था| इसे अमरिका के कुछ सियासी नेताओं ने कडा विरोध किया था| इस कारण प्रशासन के इस निर्णय को राजनीतिक पृष्ठभूमि प्राप्त है और नशीले पदार्थों के व्यापार तथा राजकीय नेताओं के भाईचारे का भी प्रश्न निहाई पर आ गया था|

कुछ ‘कॉन्स्पिरसी थिएअरिस्ट’ नशीले पदार्थों के व्यापार पर कार्रवाई कर अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ‘डीप स्टेट’ को झटका देने के दावे कर रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.