ईरान को परमाणु हथियारों का निर्माण करने नही देंगे – इस्रायली प्रधानमंत्री बेजामिन नेत्यान्याहू का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेल अवीव – ‘ईरान परमाणु कार्यक्रम आगे विकसित करने का प्लैन तैयार कर रहा है| लेकिन, कुछ भी हो पर ईरान को परमाणु अस्त्र का निर्माण करने का अवसर इस्रायल नही देगा| इस्रायल का विनाश करने की धमकी देनेवाले देशों के विरोध में इस्रायल की लडाई जारी रहेगी’, यह ऐलान इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू इन्होंने की है| इस्रायल के अन्य नेताओं ने भी ईरान की घोषणा पर आलोचना की है और ईरान को परमाणु अस्त्र से सज्जित होने से रोकने के लिए जोरदार कोशिश करने की बात कही है|

बुधवार की सुबह ईरान के राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी इन्होंने परमाणु समझौते से पीछे हटने की धमकी देने पर संपूर्ण दुनिया से प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है| रशिया, चीन इन देशों ने ईरान के साथ किए परमाणु समझौते से पीछे हटने का निर्णय करने से अमरिका पर आलोचना की है| वही, इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने तेल अवीव में एक कार्यक्रम में बोलते समय ईरान के साथ किए परमाणु समझौते से पीछे हटने का निर्णय करने पर अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की प्रशंसा की है| परमाणु समझौता इसके आगे भी बना रहा तो ईरान से इस्रायल के लिए बने खतरे में भी बढोतरी होगी, ऐसा प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने कहा है|

इस वजह से ईरान को परमाणु अस्त्र से सज्जित होने के रोकने के लिए इस्रायल की कोशिश शुरू रहेगी, यह भी इस्रायली प्रधानमंत्री ने कहा| इस विषय पर अधिक बोलने से इस्रायली प्रधानमंत्री दूर रहे| लेकिन, कुछ ही घंटे पहले ईरान की समुद्री सीमा के निकट ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ तैनात करने के अमरिका ने किए निर्णय का प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने स्वागत किया था|

ईरान से बने खतरे की पहचान करके अमरिका ने यह कार्रवाई की है, यह बात इस्रायली प्रधानमंत्री ने कही थी| अमरिकी रक्षा मुख्यालय ‘पेंटॅगॉन’ ने भी ईरान की मिसाइलों से खाडी क्षेत्र में अमरिकी हितसंबंधों को खतरा होने की खुफिया और भरोसेमंद जानकारी प्राप्त होने पर ही विमान वाहक युद्धपोत ‘यूएसएस लिंकन’ इस समुद्री क्षेत्र में तैनात की है, ऐसा पेंटॅगॉन ने कहा था|

इस दौरान, विमान वाहक युद्धपोत के साथ अमरिका के बॉम्बर्स विमान भी इस क्षेत्र में दाखिल हुए है| तभी अमरिकी युद्धपोतों को डुबोने का सामर्थ्य ईरान रखता है, यह इशारा ईरान के एक जनप्रतिनिधि ने दिया है| साथ ही युद्ध शुरू होता है तो इस युद्ध में सीर्फ ईरान की राख नही होगी, यह धमकी भी इस जनप्रतिनिधि ने अमरिका को दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.