उत्तर कोरिया के प्रक्षेपास्त्र परिक्षण के बाद अमरिकन बॉम्बर्स उत्तर कोरिया क्षेत्र में मंडराये

वॉशिंगटन: उत्तर कोरिया के प्रक्षेपास्त्र परिक्षण के बाद अमरिकन बॉम्बर्स करीब दस घंटों तक उत्तर कोरिया क्षेत्र में मंडराये| जापान और दक्षिण कोरिया के लढाऊ हवाईजहाज भी उनमे थी| अमरिकन बॉम्बर्स की यह कारवाई उत्तर कोरिया को एक चेतावनी थी यह संकेत अमरिकी अधिकारियों ने दी| उत्तर कोरिया के प्रक्षेपास्त्र अमरिका के शहरों पर निशाना साधे है इस बात का जवाब देते हुए अमरिका ने ‘थाड़’ इस प्रक्षेपास्त्र भेदनेवाली यंत्रणा का परिक्षण कर दिखाया|

रविवार के दिन ‘पैसिफिक एअर फ़ोर्स’ ने बॉम्बर्स जहाजों के कारवाई की खबर प्रसारित की| प्रशांत महासागर में गुआम द्वीप के नौदल तल से बी-१ लान्सर इन बॉम्बर्स ने उडान किया| प्रशांत महासागर पार करने के बाद कोरियन हवाई क्षेत्र तक जापान और दक्षिण कोरिया के जहाज बॉम्बर्स के साथ थे| उनमे से एक लान्सर बॉम्बर जहाज ने करीब १० घंटे उडान करने की जानकारी अमरिकन हवाई दल ने दी| कोरियन हवाई क्षेत्र में मंडराने के बाद बॉम्बर जहाज गुआम द्वीप की तरफ़ लौट गए|

उत्तर कोरिया इस क्षेत्र में स्थिरता के मुद्दे पर बहुत ख़तरनाक देश है यह कहते हुए पैसिफिक एयर फ़ोर्स के कमांडर जनरल टेरेन्स ओ’शॉन्सीने अमरिका की बॉम्बर कारवाई का समर्थन किया| “आवश्यकता रही तो अमरिकी हवाई दल शीघ्र गति से भयंकर हमला करने के लिए तैयार है| इस हमले के लिए स्थल और काल अमरिका तय करेगी यह कमांडर ओ’शॉन्सीने कहा|

अमरिकी बॉम्बर्स के मंडराने की वारदात को सिर्फ कुछ घंटे ही हुए थे के अमरिका के टेक्सास प्रांत से अमरिका के ‘मिसाइल डिफेन्स एजन्सी’ (एमडीए) ने ‘थाड़’ का परिक्षण करने की घोषणा की| अमरिकी हवाई दल के सी-१७ जहाज से हवा में प्रक्षेपित किये मध्यम स्तर के बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र को भेदने में ‘थाड़’ ने सफ़लता प्राप्त करने का दावा एमडीए ने किया|

४ जुलाई को उत्तर कोरिया ने पहले बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र का परिक्षण करने की घोषणा की थी| साथ ही अपने प्रक्षेपास्त्र अमरिका के आलास्का पर निशाना साध सकता है यह संकेत भी उत्तर कोरिया ने दिया था| उपरांत अमरिका ने आलास्का में ‘थाड़’ का परिक्षण किया था| उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को किये प्रक्षेपास्त्र परिक्षण के बाद अमरिका के बड़े शहर न्युयोर्क, शिकागो और लॉस एंजेल्स जैसे पूर्व सागरी किनारे के शहरों पर निशाना साधने की बात की थी| अमरिका ने उत्तर कोरिया पर जारी किये प्रतिबन्ध का जवाब देने के लिए यह परिक्षण करने की बात उत्तर कोरिया ने की|

अब अमरिका ने भी दस घंटों तक उत्तर कोरिया के सागरी क्षेत्र में बॉम्बर्स मंडराकर और थाड़ इस प्रक्षेपास्त्र भेदनेवाली यंत्रणा का परिक्षण करते हुए वे भी उत्तर कोरिया को जवाब देने में तैयार है यह स्पष्ट किया| साथ ही अमरिका जापान और दक्षिण कोरिया इन देशों से संरक्षण विषय सहयोग अधिक व्यापक करते हुए उत्तर कोरिया से सामना करने की तैयारी दिखा रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.