उत्तर कोरिया को मिसाइल परीक्षण के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे – अमरिका की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंग्टन/प्योनग्यँग – उत्तर कोरिया ने पिछले दो हफ्तों में किए मिसाइल परीक्षणों के विरोध में अमरिका ने आक्रामक भूमिका अपनाई है| उत्तर कोरिया ने इसके आगे मिसाइल या परमाणु कार्यक्रम से संबंधित परीक्षण किया तो वह ज्यादा सुरक्षित रह सकेगा, यह पुख्ता कहना मुमकिन नही होगा, यह इशारा अमरिका ने दिया है| संयुक्त राष्ट्रसंघ में नियुक्त अमरिका के राजदूत केली क्राफ्ट ने इस दौरान उत्तर कोरिया के विरोध में सुरक्षा परीषद ने नए प्रतिबंध भी लगाए जा सकते है, यह एहसास भी दिलाया|

उत्तर कोरिया ने नवंबर महीने के आखरी हफ्ते में दो मिसाइलों को परीक्षण किया था| इस परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने अमरिका को धमकाया भी था| अमरिका से प्राप्त हुआ बातचीत का प्रस्ताव यानी समय की बरबादी है और ‘ख्रिसमस’ के अवसर पर आप को कौन सा उपहार पसंत होगा, यह निर्णय अमरिका ने ही करना है, ऐसी चेतावनी भी उत्तर कोरिया के उप-विदेशमंत्री ने दी थी| इसके अलावा दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में ही उत्तर कोरिया के उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र पर काफी अहम परीक्षण करने का ऐलान उत्तर कोरिया ने किया था|

यह परीक्षण यानी नए एटमी मिसाइल के परीक्षण की तैयारी होने की बात कही जा रही है| उत्तर कोरिया अब अमरिका को दी धमकी के अनुसार नए परीक्षण में जुटा है और यह तैयारी उसी का हिस्सा होने का दावा विश्‍लेषक कर रहे है| अमरिका ने यह बात काफी गंभीरता से देखी है और इस मुद्दे पर तुरंत ही सुरक्षा परीषद की बैठक बुलाई है| इस बैठक में उत्तर कोरिया को परिणाम भुगतने का इशारा दिया गया है और प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई भी हो सकती है, इस ओर ध्यान आकर्षित किया गया है|

विवादीत परमाणु कार्यक्रम बंद करने के लिए अमरिका और उत्तर कोरिया के बीच हुई बातचीत को एक वर्ष पुरा हुआ है| अगले कुछ ही दिनों में अमरिका ने उत्तर कोरिया को परमाणु कार्यक्रम बंद करने के लिए दिया अवसर भी खतम हो रहा है| इस पृष्ठभूमि पर अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जॉंग उन से भेंट करने की तैयारी भी दिखाई थी| पर, यह संभावना ठुकराकर उत्तर कोरिया ने अमरिका को लक्ष्य करना मुमकिन होगा, ऐसे परीक्षण की तैयारी शुरू की हुई दिखाई दे रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.