चौबीस घंटों में इस्रायल के गाझा पर नौ हवाई हमले; काईट बॉम्ब के हमलों को इस्रायल का जवाब

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

जेरूसलेम – इस्रायल ने पिछले २४ घंटो में गाझा पर नौ हवाई हमले करते हुए हमास द्वारा इस्रायल में किए गए ‘काईट बॉम्ब’ को करारा जवाब दिया है| साथही इस्रायली रक्षा एजन्सीयों ने गाझापट्टी के सीमावर्ती इलाके से ‘काईट बॉम्ब’ के हमले चढ़ाने वालों पर कार्रवाई शुरू की है| संयुक्त राष्ट्र में पॅलेस्टिनी प्रदर्शनकारीयों पर कार्रवाई और गाझा में इस्रायल के हमलों के विरोध में प्रस्ताव रखे जाते है| यह इस्रायल द्वेष नीति का हिस्सा है, ऐसा कहते हुए अमेरीका ने इसका विरोध करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयोग की बैठक से पिछे हट चुका, ऐसी चर्चा शुरू है| इसके बाद इस्रायल ने किए यह हमले इस देश के आक्रामक नीतियों के स्पष्ट संकेत दे रहे है|

इस्रायल की सीमा के सटीक हमास समर्थकों द्वारा पिछले ढाई महिनों से हिंसक प्रदर्शन शुरू है| इन प्रदर्शनारीयों ने इस्रायली सीमा के कांटेदार बाड काट कर घुसपैठी करने की कोशिश की| साथही बाड के करीब बम विस्फोट कराने की कोशिश भी हुई| लेकिन इस्रायली रक्षा एजन्सीयों की सतर्कता के कारण यह कोशिशे नाकाम हुए, जिसके बाद हमास ने ‘काईट बॉम्ब’ और ‘बलून बॉम्ब’ द्वारा इस्रायल के सीमा में हमले शुरू किए|

काईट बॉम्ब

गाझा से होने वाले काईट बॉम्ब के हमलों से इस्रायल के सीमावर्ती इलाकों के खेती का बड़ा नुकसान हुआ है| करीब सैकडो एकर खेती इस बॉम्ब हमले में जलने की नाराजगी इस्रायली किसान कर रहे है| इससे सीमावर्ती इलाको में रह रहे नागरीकों की सुरक्षा भी खतरे में आने की चिंता स्थानिय एजन्सी ने जताई है| शनिवार और रविवार को गाझा से इस्रायल के सीमा में २० काईट बॉम्ब के हमले हुए थे| वहीं आने वालेसमय में इस्रायल पर ऐसे पाच हजार काईट बॉम्ब छोडेंगे, ऐसी धमकी हमास से जुड़ी इस संगठन ने दी थी|

रविवार को हमास के समर्थकों ने किए काईट बॉम्ब हमले के बाद इस्रायली लड़ाकू विमानों ने गाझा पर बडी मात्रा में हवाई हमले शुरू किए| पिछले २४ घंटो में ९ वहीं पिछले ३६ घंटो में गाझा पर १२ से ज्यादा हवाई हमले कर इस्रायल ने हमास और हमास से जुड़ी संगठनों को जवाब दिया| इस्रायली लड़ाकू विमानों ने काईट बॉम्ब के निर्माण से संबंधित गाझा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया|

काईट बॉम्ब

इनमें हमास से जुड़ी काईट बॉम्ब के संगठन की अगुआई करनेवाले कमांडर के मोटार पर भी हमले किए, ऐसी जानकारी इस्रायली सेना ने दी| दौरान, इस्रायल ने पॅलेस्टिनी प्रदर्शनकारीयों पर की कार्रवाई पर संयुक्त राष्ट्र में विरोधी सूर लगाए जा रहे है| बहुसंख्य देशों ने इस्रायल के खिलाफ नीति अपनाते हुए इस कार्रवाई का विरोध किया था| लेकिन अमेरीका ने इस्रायल को समर्थन देते हुए संयुक्त राष्ट्र का मानवाधिकार आयोग इस्रायल विद्वेषी होने का आरोप किया था|

इस पृष्ठभूमी पर, सोमवार को इस्रायल ने गाझा में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले कर हमें संयुक्त राष्ट्र के विरोध की फिकिर नहीं ऐसा संदेश दिया है| आनेवाले समय में इस्रायल की कार्रवाई और भी कड़ी होगी, ऐसे संकेत इससे मिल रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.