‘न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सेंज’ की मालिकाना कंपनी ने शुरू किए ‘बिटकॉईन फ्युचर्स’ के व्यवहार

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरन्यूयॉर्क – दुनिया के सबसे बडे शेअर बाजार के तौर पर जाने जा रहे ‘न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सेंज’ की मालिकाना हक रखने वाली कंपनी ‘इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सेंज’ ने ‘बिटकॉईन’ इस क्रिप्टोकरन्सी के ‘फ्युचर्स’ के व्यवहार करना शुरू किया है| अमरिकी समय के अनुसार रविवार रात आठ बजे इन व्यवहारों की शुरूआत हुई और पहला व्यवहार एक ‘बिटकॉईन’ के लिए १०,११५ डॉलर्स के दर से होने की जानकारी कंपनी ने दी है| ‘न्यूयॉर्क में ‘बिटकॉईन फ्युचर्स’ के व्यवहार शुरू होने से पहले अमरिका के प्रमुख शिकागो शेअर बाजार में भी वर्ष २०१७ में ‘बिटकॉईन’ के व्यवहार शुरू किए थे|

दुनिया का झुकाव करन्सी से क्रिप्टोकरंसी की ओर बढ रहा है और क्रिप्टोकरंसी यह दुनिया का भविष्य साबित होगा, यह दावे कुछ विशेषज्ञ एवं विश्‍लेषक कर रहे है| पिछले वर्ष से ब्रिटेन, चीन जैसे देशों के अलावा वर्ल्ड बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष जैसी जागतिक संस्था एवं फेसबुक एवं एमेझॉन जैसी बडी कंपनियां क्रिप्टोकरन्सी शुरू करने की दिशा में तेजी से कदम बढा रही है|

चीन की सेंट्रल बैंक, ‘पीपल्स बैंक ऑफ चाइना’ ने ‘क्रिप्टोकरन्सी’ शुरू करने के संकेत दिए है| ‘जागतिक बैंक’ और ‘अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष’ ने प्रायोगिक स्तर पर क्रिप्टोकरन्सी शुरू करने का ऐलान किया है| वही, आईटी क्षेत्र की नामांकित ‘फेसबुक’ कंपनी ने ‘लिब्रा’ यह क्रिप्टोकरन्सी वितरीत करने का ऐलान करके खलबली मचाई है| यह सभी घटनाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘क्रिप्टोकरन्सी’ को प्राप्त हो रही स्वीकृती बढने की बात दिखा रही है|

इस पृष्ठभूमि पर दुनिया के सबसे बडे शेअर बाजार का मालिकाना हक रखनेवाली कंपनी ने ‘बिटकॉईन फ्युचर्स’ शुरू करना?ध्यान आकर्षित करता है| ‘इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सेंज’ इस कंपनी की प्रापर्टि ९० अरब डॉलर्स से भी अधिक है| इस कंपनी का उपक्रम होनेवाले ‘न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सेंज’ में हररोज करीबन २०० अरब डॉलर्स के व्यवहार होते है| ‘न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सेंज’ के अलावा अमरिका और यूरोप के ११ शेअर बाजारों पर ‘इंटरकॉन्टिनेंटर एक्सेंज’ का मालिकाना हक है

इस वजह से वित्त एवं निवेश ७ेत्र में बडा विस्तार रकनेवाली ‘इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सेंज’ ने ‘बिटकॉईन’ संबंधी व्यवहार शुरू करना अहम घटना है| रविवार रात से शुरू हुए ‘बिटकॉईन फ्युचर्स’ के व्यवहारों में अगले २४ घंटों में कुल ७१ व्यवहार होने की जानकारी सामने आयी है| इन व्यवहारों की शुरूआत प्रति बिटकॉईन १० हजार डॉलर्स से भी अधिक मुल्य से हुई हो, फिर भी आखरी व्यवहार में बिटकॉईन का मुल्य ९,८७५ डॉलर्स दर्ज होने की जानकारी कंपनीने दी|

कुछ वर्ष पहले ‘बिटकॉईन’ के स्वरूप में उपलब्ध हुए ‘क्रिप्टोकरन्सी’ ने अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में बडी उथल पुथल करवाई थी| ‘एक बिटकॉईन का मुल्य १० हजार डॉलर्स से भी जा पहुंचा था| इस क्रिप्टोकरन्सी की सफलता से आकर्षित होकर कई कंपनीयों ने नई नई क्रिप्टोकरन्सी जारी करना शुरू किया था| जापान, दक्षिण कोरिया, अमरिका जैसे कुछ देशों में धीरे धीरे ऐसी करन्सी का इस्तेमाल भी शुरू होने की बात सामने आयी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.