नौसेना का ‘मिग-२९के’ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ

navy-mig-29kनई दिल्ली – भारतीय नौसेना के प्रशिक्षणार्थी ‘मिग-२९के’ विमान गुरूवार की शाम दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह विमान अरब सागर में गिरा है। दुर्घटना के बाद इस विमान के एक पायलट को बचाया गया है और अन्य पायलट अभी लापता है। उसकी खोज़ करने के लिए नौसेना ने मुहिम शुरू की है। बीते वर्ष से ‘मिग-२९’ विमान की हुई यह चौथी दुर्घटना है।

दुर्घटनाग्रस्त ‘मिग-२९के’ विमान भारत की विमान वाहक युद्धपोत ‘आयएनएस विक्रमादित्य’ पर तैनात था। दुर्घटना से कुछ घंटे पहले ही इस विमान ने ‘आयएनएस विक्रमादित्य’ से नियमित उड़ान भरी थी। उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी निर्माण होने से विमान में आग लग गई, ऐसा बताया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त विमान के अन्य पायलट की तलाश के लिए नौसेना के गश्‍त विमान और पोत तैनात किए गए हैं। साथ ही इस घटना की जाँच करने के आदेश भी नौसेना ने दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.