नौसेना प्रमुख सुनील लांबा की मरीन कमांडोज के अड्डे को भेंट

श्रीनगर: नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा रविवार से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं| सोमवार को नौसेना प्रमुख ने बारामुल्लाह के ‘वाटलाब’ में स्थित नौसेना के ‘मरीन कमांडोज यूनिट’ को भेंट दी| इस दौरान नौसेना प्रमुख ने मरीन कमांडोज के साथ बातचीत की|

नौसेना प्रमुख, सुनील लांबा, मरीन कमांडोज, अड्डे, भेंट, श्रीनगर, जम्मू-कश्मीरसोमवार को नौसेना प्रमुख लांबा ने राज्यपाल के. एन. व्होरा की भेंट लेकर सुरक्षा व्यवस्थापन पर चर्चा की थी| इस चर्चा में स्थानिक युवाओं को नौसेना में शामिल करके लेने के लिए जनजागृति की जाए, ऐसा आवाहन राज्यपाल ने नौसेना प्रमुख को किया| साथ ही सन २०१४ में जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ में नौसेना ने किए कार्य की राज्यपाल ने प्रशंसा की|

इस मुलाकात के बाद नौसेना प्रमुख लांबा ने लदाख के सियाचिन को भेंट दी| यहां उन्होंने लष्कर के जवानों से बातचीत की| मंगलवार को नौसेना प्रमुख ने बारामुल्लाह में स्थित ‘नौसेना’ के ‘मरीन कमांडोज’ के युनिट को भेट दी| इस भेंट में उन्होंने मरीन कमांडोज के साथ चर्चा करके उनकी हौसला अफजाई की|

जम्मू-कश्मीर की आतंकवादियों की कार्रवाइयां, हिंसक आन्दोलन साथ ही आपातकालीन परिस्थिति में मरीन कमांडोज ने बहुत ही अमूल्य काम किया है| लांबा ने इसके आगे भी ऐसी स्थिति निर्माण हुई तो मदद कार्य करने के लिए तैयार रहें, ऐसा आदेश ‘मरीन कमांडोज’ के जवानों को दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.