अमरिका के फिलाडेल्फिया बंदरगाह में एक अरब डॉलर्स के नशेली पदार्थ बरामद – लैटीन अमरिका से यूरोप जा रहे जहाज पर कार्रवाई

Third World Warवॉशिंगटन/फिलाडेल्फिया: अमरिका में प्रमुख व्यापारी बंदरगाह के तौर पर पहचाने जानेवाले फिलाडेल्फिया में लगभग एक अरब डॉलर्स का कोकेन जब्त किया गया है| अमरीकी यंत्रणा ने लगभग १७ टन इतनी बड़ी तादाद में कोकेन जब्त किया है| फिलाडेल्फिया में नशीले पदार्थ की तस्करी के विरोध में ४ महीनों में हुई यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है| इससे पहले मार्च महीने में की गई कार्रवाई में साढ़े तीन करोड़ डॉलर कीमत का कोकेन जब्त किया गया था|

राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इनके नेतृत्व में अमरीकी यंत्रणा ने पिछले २ वर्षों में नशीले पदार्थ के विरोध में व्यापक एवं जोरदार कार्रवाई हाथ ली है| इस कार्रवाई में अमरिका, यूरोप एवं लैटिन अमरीकी देशों के साथ एशियाई देश भी शामिल हुए हैं| पिछले वर्ष संयुक्त राष्ट्रसंघ की एक बैठक में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी आवाहन किया था| सार्वजनिक आरोग्य और राष्ट्रीय सुरक्षा को नशीले पदार्थ के व्यापार से होनेवाले खतरा का एहसास अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ने उस समय दिलाया था| तथा उसके विरोध में दुनिया भर के सभी देश एकजुट करें, ऐसा ट्रम्प ने कहा था|

अमरिका जैसे देश से हुई यह पहल नशीले पदार्थ के व्यापार के विरोध में कार्रवाई को नया बल देनेवाली है| पिछले ६ महीनों में अमरिका के साथ दुनिया के अन्य भागों में नशीले पदार्थ के विरोध में हुई कार्रवाई से यह दिखाई दे रहा है| जनवरी महीने में इटली के जिनोवा बंदरगाह में लगभग २ टन से अधिक कोकेन का भंडार जब्त हुआ था| उसके बाद फरवरी महीने में अमरीका में न्यूयॉर्क शहर में किए सबसे बड़ी कार्रवाई में लगभग डेढ़ टन से अधिक कोकेन का भंडार बरामद हुआ था|

मार्च महीने में फिलाडेल्फिया में हुई कार्रवाई के दौरान साढ़े तीन करोड़ डॉलर्स कीमत की कोकेन तथा अप्रैल महीने में अमरिका के साथ यूरोप एवं लैटिन अमरीकी देशों में हुई कार्रवाई में लगभग १२० टन से अधिक नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं| उसमें ९४ टन से अधिक कोकेन एवं २६ टन मारीजुयाना का समावेश है| उसके बाद फिर एक बार अमरिका के फिलाडेल्फिया में नशीले पदार्थ के विरोध में बड़ी कार्रवाई की गई है|

अमरिका के ‘ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन’ (डीईए) ने दिए जानकारी के अनुसार ‘एमएससी गयाने’ इस मालवाहक जहाज से लगभग १७ टन कोकेन जब्त किया गया है| अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग १ अरब डॉलर्स होने की बात उजागर हो रही है| इस कार्रवाई में जहाज पर मौजूद कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है और उनकी जांच हो रही है| यह जहाज लैटिन अमरिका के चिली से निकला था और यूरोप जानेवाला था|

अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने अमरिका के साथ मध्य एवं लैटिन अमरीकी देशों में सक्रिय एमएस-१३ टोली के विरोध में आक्रामक कार्रवाई की थी| इस कार्रवाई को अमरिका के साथ कुछ देशों में विरोध हुआ था| उसे नशीले पदार्थ की तस्करी एवं राजनीतिक हितसंबंधों के मुद्दे पर भी सामने आया था| कई विश्‍लेषकों से ट्रम्प प्रशासन से शुरू यह कार्रवाई मतलब अमरिका पर गुप्तरूप से वर्चस्व रखनेवाले ‘डीप स्टेट’ को झटका होने की चर्चा इससे पहले हुई थी| जिसकी वजह से फिलाडेल्फिया में की गई इस कार्रवाई का महत्व अधिक बढ़ा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.