इटली में एक दिन में दो हज़ार से अधिक शरणार्थियों की घुसपैंठ – युरोप में शरणार्थियों की समस्या भड़कने के संकेत

रोम, दि. ११ (वृत्तसंस्था) – इटली में रविवार को लगभग दो हज़ार से अधिक शरणार्थियों ने घुसपैंठ की होने की खबर सामने आई है। पिछले सालभर में इतने बड़े पैमाने पर घुसपैंठ होने की यह पहली ही घटना है। इटली में दक्षिणपंथी विचारधारा के नेता मॅटिओ सॅल्व्हिनी ने इस मामले में आक्रामक भूमिका अपनाई होकर, इटली में लाखों नागरिक संकट में होते समय शरणार्थियों को आश्रय नहीं दिया जा सकता, ऐसी चेतावनी दी है। इटली में हुई इस घुसपैंठ पर युरोपियन कमीशन ने भी चिंता ज़ाहिर की होकर, अन्य सदस्य देश इटली की सहायता करें, ऐसा आवाहन किया है।

Italy-refugeesअफ्रीका में लिबिया, सोमालिया, इथिओपिया, सुदान समेत ‘साहेल रिजन’ के रूप में जाने जानेवाले पश्‍चिम और मध्य अफ्रीकी देशों में बड़े पैमाने पर हिंसाचार जारी है । इस हिंसाचार से ऊबे हुए अफ्रीकी नागरिक युरोप में जाने की कोशिश कर रहे हैं। या तो युरोप में स्थानांतरण या फिर मृत्यु, इन दोनों विकल्पों के लिए ये नागरिक तैयार होकर, इसी कारण पिछले कुछ महीनों में फिर एक बार शरणार्थियों का ताँता बढ़ने की शुरुआत हुई है। इटली और स्पेन इन देशों में बड़े पैमाने पर शरणार्थी गैरकानूनी रूप में दाखिल हो रहे होकर, यह नई घटना इसकी पुष्टि करनेवाली साबित होती है।

Italy-refugees-01-300x225इटली के लॅम्पेड्युसा आयलंड पर रविवार को लगभग दो हज़ार से अधिक शरणार्थी नावों में से दाखिल हुए। कुछ शरणार्थी स्वयंसेवी संगठनों ने प्रबंध किए नावों में; वहीं, अन्य गुनाहगारी टोलियो की सहायता से दाखिल होने की जानकारी स्थानीय यंत्रणाओं ने दी। इस समय इटालियन यंत्रणाओं ने कार्रवाई करके लगभग नौं नावों समेत सैकड़ों शरणार्थियों को रोकने में सफलता प्राप्त की बताई जाती है। लेकिन फिर भी एक ही दिन में दो हजार से अधिक शरणार्थी दाखिल होना, यह घटना यही दर्शा रही है कि युरोप में निर्वासितों की समस्या फिर से भड़कने की शुरुआत हुई है।

इटली में पिछले चार महीनों की कालावधि में लगभग ११ हज़ार से अधिक शरणार्थियों ने घुसपैंठ की है। इटली की सरकार और प्रशासन कोरोना की महामारी से संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में घुसपैंठ की मात्रा बढ़ी है। उसपर इटली के दक्षिणपंथी गुट की राजनीतिक पार्टियों से तीव्र प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। ‘नॉर्दर्न लीग’ के प्रमुख मॅटिओ सॅल्व्हिनी ने शरणार्थियों के मुद्दे पर आक्रामक भूमिका अपनाई।

Italy-refugees-02‘लाखों इटालियन नागरिक मुश्किल हालातों से जूझ रहे हैं, ऐसे में इटली अवैध शरणार्थियों को पनाह नहीं दे सकता। इटली की सरकार ने फ्रान्स समेत अन्य देशों ने शरणार्थियों के संदर्भ में किये फैसले लागू करने चाहिए’, ऐसा सॅल्व्हिनी ने जताया। इससे पहले इटली के अंतर्गत सुरक्षामंत्री के रूप में काम करते हुए सॅल्व्हिनी ने, शरणार्थियों को लेकर आनेवाली नावें तथा गुनाहगारी टोलियों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई की थी। लेकिन सरकार बदलने के बाद यह कार्रवाई ठंडी पड़ी होकर, रविवार को हुई घुसपैठ यह उसी का परिणाम दिख रहा है।

पिछले ही हफ्ते संयुक्त राष्ट्र संघ ने, युरोप में घुसपैंठ करनेवाले अफ्रीकी शरणार्थियों की समस्या भीषण बन सकती है, ऐसी गंभीर चेतावनी दी थी। यह चेतावनी और उसके बाद इटली में हुई शरणार्थियों की यह घुसपैंठ, इससे यही संकेत मिल रहे हैं कि आनेवाले समय में युरोप में शरणार्थियों की समस्या फिर एक बार भड़कनेवाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.