पश्‍चिम यूरोपीय देशों में ज्यूधर्मिय असुरक्षित है – हंगेरी के प्रधानमंत्री व्हिक्टर ऑर्बन

जेरूसलेम: ‘हंगेरी ज्यूधर्मियों के खिलाफ विद्वेष कदापि सहन नहीं करेगा| हंगेरी में ज्यूधर्मियों को सरकार से सुरक्षा प्राप्त है| लेकिन पश्‍चिम यूरोपीय देशों में ऐसी स्थिती नहीं| इन देशों में ज्यूधर्मियों के खिलाफ स्थिती बनी है, जहॉं उनकी सुरक्षा का गंभीर मसला बन रहा है’, ऐसी चिंता हंगेरी के प्रधानमंत्री व्हिक्टर ऑर्बन ने जताई|

इस्रायल के दो दिन के दौरे पर दाखिल हुए प्रधानमंत्री ऑर्बन ने इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू से मुलाकात की| इस समय ज्यूधर्मियों के खिलाफ हो रहे विद्वेष का मुकाबला करने के लिए हम इस्रायल के साथ है, ऐसा हंगेरी के प्रधानमंत्री ने घोषित किया| प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू से हुई मुलाकात के बाद, ‘जो ज्यूधर्मिय हंगेरी में अपनी संस्कृती का आदर करते है उनके लिए हंगेरी की जनता को अभिमान है और उनकी सुरक्षा के लिए हंगेरी की सरकार तैयार है’, ऐसा ऑर्बन ने कहा|

पश्‍चिम यूरोपीय देशों, ज्यूधर्मिय असुरक्षित, हंगेरी, प्रधानमंत्री व्हिक्टर ऑर्बन, चिंता, जेरूसलेम, इस्रायलहंगेरी में ज्यूधर्मियों के प्रार्थनास्थलों का नूतनीकरण किया गया है साथही उनके वास्तूओं का जतन किया गया है, ऐसी जानकारी ऑर्बन ने दी| इस मुलाकात में ऑर्बन ने इस्रायल और हंगेरी में उत्तम संबंध होने की बात कही| दोनों देशों को राष्ट्रवादी नेतृत्व मिलने से उभय देशों में अच्छे संबंध बने, ऐसा दावा ऑर्बन ने किया|

वहीं हंगेरी ने शरणार्थीयों के खिलाफ शुरू की कार्रवाई का इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने स्वागत किया| ‘इन शरणार्थीयों के आडे इस्लामी चरमपंथी यूरोप में घुसपैठी कर रहे है, जिनसे यूरोप समेत इस्रायल और पड़ोसी अरब देशों की सुरक्षा को भी खतरा है’ ऐसा कहते हुए इस्रायली प्रधानमंत्री ऑर्बन ने शरणार्थीयों के खिलाफ स्वीकारी नीति को समर्थन दिया|

दौरान, हंगेरी की सत्ता पर आने के बाद से प्रधानमंत्री ऑर्बन ने शरणार्थी तथा उनके समर्थकों के खिलाफ जोरदार मुहीम शुरू की है| इस मुहीम के अंतर्गत प्रधानमंत्री ऑर्बन ने विख्यात निवेशक जॉर्ज सोरोस के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की थी| ऑर्बन के इस कार्रवाई से हंगेरी में ज्यूधर्मियों में नाराजगी बढ़ी है, ऐसा कहा जा रहा था| इसकी गुँज ऑर्बन के इस्रायल दौरे पर भी सुनाई देगी, ऐसी संभावना जताई जा रही थी| लेकिन इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने इन मतभेद की संभावना लथाड दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.