‘भोपाल-ऊज्जैन पैसेंजर’ विस्फोट का ‘मास्टरमाईंड’ कानपूर से गिरफ्तार

लखनऊ, दि. ९: मध्यप्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर’ में हुए विस्फोट की साज़िश का ‘मास्टरमाईंड’ मोहम्मद घुअस खान को उत्तर प्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार किया गया| इस गिरफ्तारी से, खान और उसके साथीदारों द्वारा भारत में स्थापित किया गया ‘खोरासान मॉडयूल’ नष्ट कर दिया होने का दावा किया जाता है|

मोहम्मद घुअस खान

मंगलवार के दिन सुबह ‘भोपाल-ऊज्जैन पैसेंजर’ में हुए विस्फोट के बाद मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था| साथ ही, ‘सैफुल्लाह’ नाम का आतंकवादी लखनऊ के मुठभेड़ में मारा गया| वहाँ से शस्त्रों का बहुत बड़ा संग्रह भी पुलिस ने बरामद किया| ‘आयएस’ और ‘खोरासान’ इन आतंकी संगठनाओं द्वारा इंटरनेट पर किये जानेवाले ज़हरीले प्रचार से प्रभावित होकर इन आतंकवादियों ने ‘खोरासान मॉड्यूल’ की स्थापना की थी और भारत में खतरनाक हमला करने की साजिश रची थी| लेकिन लखनौ के मुठभेड में मारा गया सैफुल्लाह यह ‘खोरासान मॉड्युल’ का मास्टरमाइंड न होकर, वायुसेना का माजी कर्मचारी रह चुका मोहम्मद घुअस खान इन सबका साज़िशकर्ता है, ऐसा पुलीस जाँच में सामने आया है|

उत्तर प्रदेश के आतंकवादविरोधी पथक ने मंगलवार के दिन कानपुर में मारे छापे में मोहम्मद खान भाग गया था| नाकाबंदी की होने के कारण वह कानपूर के बाहर भागने में सफल नहीं हुआ| मोहम्मद खान और उसके साथीदार अझहर को गुरुवार के दिन सुबह गिरफ्तार किया गया, ऐसी जानकारी उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महासंचालक दलजित चौधरी ने दी|

इसी दौरान, केंद्रीय गृहमंत्री ने लोकसभा में, गुरुवार को इस संदर्भ में जानकारी दी| ‘भोपाल-उज्जैन पैसेंजर’ में विस्फोट के बाद मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलीस ने शीघ्र की हुई कार्रवाई की उन्होंने सराहना की| साथ ही, ये आतंकवादी बडा विस्फोट करनेवाले थे इसके पुख्ता सबूत हैं, ऐसे गृहमंत्री ने कहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.