जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर भारत-पाकिस्तान सेना का संघर्ष तेज – भारतीय सेना ने पाकिस्तान की लष्करी चौकी तबाह की

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरश्रीनगर – भारतीय सेना के जवाबी हमले में पाकिस्तान की चौकी तबाह हुई है और इस चौकीपर पाकिस्तान का राष्ट्रध्वज भी उलटा फहराया गया दिख रहा है| जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर अखनूर सेक्टर के निकट पाकिस्तानी सेना की चौकी की हुई दुर्दशा काफी कुछ बता रही है| भारत के जोरदार हमले के बाद पाकिस्तान ने अपनी सीमा के निकट चीन से खरीदी हवाई सुरक्षा यंत्रणा तैनात की है| साथ ही भारतीय वायुसेना के लडाकू ‘सुखोई-३० एमकेआई’ विमान भी नियंत्रण रेखा पर उडान भर रही है|

पिछले कुछ हफ्तों में जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर भारत-पाकिस्तान सेना का जोरदार संघर्ष शुरू है| इस दौरान दो दिन पहले हुई मुठभेड में भारतीय सैनिक यश पॉल शहीद हुए थे| इस मुठभेड के बाद गुस्साए भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर जोरदार जवाबी हमला किया और इस दौरान पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह की| इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के १२ सैनिक ढेर हुए है और इनमें दो अधिकारी भी मारे गए है| इसके अलावा पाकिस्तान के २२ सैनिक जख्मी हुए है| इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के लष्कर पर दबाव बनाया है और जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर के निकट पाकिस्तान की चौकी भी भारतीय सेना ने तबाह की|

इस चौकी की स्थिति बयान करनेवाला व्हिडिओ प्रसिद्ध किया गया है और इस व्हिडिओ में तबाह हुई पाकिस्तानी चौकी पर पाकिस्तान का झंडा उलटा फहराया दिखाई दे रहा है| इस व्हिडिओ से पाकिस्तान की स्थिति स्पष्ट हो रही है, यह दावा किया जा रहा है| नियंत्रण रेखा पर हो रहा नुकसान छुपाने के लिए पाकिस्तानी सेना एडी-चोटी का जोर लगा रही है, लेकिन पाकिस्तानी सेना की यह कोशिश कामयाब होने में मुश्किले आ रही है| साथ ही नियंत्रण रेखा के निकट पाकिस्तानी वायुसेना की गतिविधियों पर कडी नजर रखने के लिए भारतीय वायुसेना ने अपने प्रगत लडाकू ‘सुखोई-३० एमकेआई’ विमानों की उडान शुरू की है| इस वजह से पाकिस्तान के हालात और भी खराब हुए है|

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर चीन से खरीदी हवाई सुरक्षा यंत्रणा एवं ड्रोन्स की तैनाती की है| पाकिस्तान की यह तैनाती नियंत्रण रेखा पर बने तनाव में बढोतरी कर रही है| इस पर भारत ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की है और भारतीय वायुसेना नजदिकी समय में इस क्षेत्र में तैनाती में बढोतरी करने के संकेत प्राप्त हो रहे है| वायुसेना ने प्रगत लडाकू विमानों की मांग करने का भी वृत्त सामने आ रहा था|

कुछ दिनों पहले ही स्वदेशी निर्माण के ‘तेजस’ विमानों का स्क्वाड्रन इस जगह पर तैनात करने का वृत्त प्रसिद्ध हुआ था| पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर सीमा के निकट अपनी ‘एफ-१६’ विमान तैनात करने के बाद भारतीय वायुसेना ने इस तैनाती पर जवाबी कार्रवाई करने के लिए गतिविधियां शुरू की हुई दिख रही है|

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना को सबक सिखाया जा रहा है, ऐसे में पाकिस्तान के नेता भारतीय हमलों को तीन गुना तीव्र जवाब देने की भाषा कर रहे है| साथ ही भारत पाकिस्तान के साथ बातचीत करे, यह सलाह भी पाकिस्तान के नेता दे रहे है| पाकिस्तान को शांति की अपेक्षा है, यह इसके पिछे कारण नही है, बल्कि वर्तमान समय में पाकिस्तान को भारत के विरोध युद्ध करना आर्थिक मोर्चे पर मुमकिन नही होगा| इसका पूरी तरह से एहसास होने पर ही पाकिस्तान अब भारत के सामने बातचीत का प्रस्ताव रख रहा है, यह दावे भारतीय मुत्सद्दी कर रहे है| इसीलिए पाकिस्तान की बातों का बलि हुए बिना भारत आगे भी पाकिस्तान पर लष्करी दबाव बरकरार रखे, यह मांग भारतीय मुत्सद्दी कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.