पाक़िस्तान के कब्ज़ेवाले कश्मीर (पीओके) का कब्ज़ा पाक़िस्तान छोड दें: भारत के विदेशमंत्रालय ने फटकारा

नई दिल्ली, दि. २१ (पीटीआय)- ‘पाक़िस्तान सबसे पहले, कब्ज़े में लिया कश्मीर का भूभाग (पीओके) छोडकर अपनी जिम्मेदारी निभाये’ इन शब्दों में भारत के विदेश मंत्रालय ने पाक़िस्तान को फटकारा है| जम्मू-कश्मीर में भारतीय रक्षा दल के तथाकथित अत्याचारों के खिलाफ़ ‘काला दिन’ मनानेवाले, साथ ही, संयुक्त राष्ट्रसंघ में कश्मीर का मुद्दा उपस्थित करनेवाले पाक़िस्तान के खिलाफ़ भारत सरकार की भूमिका आक्रामक बन गई है, यह विदेश मंत्रालय के बयान से स्पष्ट हो रहा है|

Foreign Ministryपाक़िस्तानी प्रधानमंत्री ने, ‘कश्मीर यह भारत की अंतर्गत समस्या नहीं है’ ऐसा कहते हुए कश्मीर में सार्वमत की माँग की थी| वहीं, पाक़िस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज़ अझिज़ ने ‘बुर्‍हान वानि’ का ज़िक्र ‘कश्मीरी नेता’ ऐसा किया था| साथ ही, जम्मू-कश्मीर में भारतीय रक्षादल के तथाकथित अत्याचारों के खिलाफ़ ‘काला दिन’ मनाते हुए पाक़िस्तान ने भारत को चेतावनी दी थी| साथ ही, संयुक्त राष्ट्रसंघ की मानवाधिकार समिति के पास पाक़िस्तान ने, ‘जम्मू-कश्मीर में भारत द्वारा की गई कार्रवाई की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए’ ऐसी माँग की थी| पाक़िस्तान में भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन होने की वजह से, भारत के राजनैतिक अधिकारियों की सुरक्षा खतरे में आ चुकी है| इन सारी घटनाओं को भारत ने गंभीरतापूर्वक लिया है।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंग ने लोकसभा में, ‘पाक़िस्तान आतंकवाद का प्रायोजक है’ यह आरोप किया था| इसके बाद प्रसारणमंत्री व्यंकय्या नायडू ने, ‘पाक़िस्तान की भूमि का इस्तेमाल भारत के खिलाफ़ आतंकी कारनामों के लिए किया जा रहा है’ ऐसी आलोचना की| पाक़िस्तान आतंकियों को ट्रेनिंग, हथियार और पैसा उपलब्ध करा रहा है, ऐसी आलोचना करते हुए, ‘पड़ोसी देशों के कारनामों की भारत को पूरी तरह से जानकारी है’ ऐसे व्यंकय्या नायडू ने कहा| हफ़ीज़ सईद जैसा आतंकवादी पाक़िस्तान में खुले आम भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है, यह कहकर नायडू ने, पाक़िस्तान की आतंकवाद-समर्थक नीति को बराबर लक्ष्य बनाया|

केंद्र सरकार के दो वरिष्ठ नेताओं द्वारा की गई आलोचना के साथ विदेश मंत्रालय ने भी पाक़िस्तान को फटकारा है| ‘पाक़िस्तान आतंकवादियों की जो सहायता कर रहा है, उसका भारत निषेध कर रहा है’ ऐसे भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा| ‘पिछले दो दिन से पाक़िस्तान में शुरू प्रदर्शन पर हमारा ध्यान है| हफ़ीज़ सईद और सय्यद सलाहुद्दीन जैसे आंतर्राष्टीय आतंकवादी प्रदर्शन में शामिल हुए थे| इससे पहले, अल कायदा मुखिया ओसामा बिन लादेन, तालिबान मुखिया मन्सूर अख्तर भी पाक़िस्तान में ही पाये गए थे’ इस बात पर ध्यान आकर्षित करते हुए विकास स्वरूप ने, ‘पाक़िस्तान अधिकृत तौर पर आतंकवादियों से सहयोग कर रहा है’ ऐसी आलोचना की|
‘काला दिन’ मनाकर पाक़िस्तान ने खुद ही अपना पर्दाफाश किया है, यह दावा विकास स्वरूप ने किया| पाक़िस्तान स्थित भारतीय दूतावास के सामने किये जा रहे प्रदर्शनो से भारतीय राजनैतिक अधिकारी की सुरक्षा ख़तरे में है, इसपर विकास स्वरूप ने चिंता जताई| पाक़िस्तान के कब्ज़ेवाले कश्मीर (पीओके) में पाक़िस्तान आयोजित करनेवाला चुनाव, यह पाक़िस्तान का बनाव है, ऐसा ताना स्वरूप ने मारा|

‘कश्मीर का मुद्दा संयुक्त राष्ट्रसंघ में उपस्थित करनेवाला पाक़िस्तान, पहले अवैध रूप से कब्ज़े में लिया कश्मीर का भूभाग मुक्त करने की जिम्मेदारी निभायें और आंतर्राष्टीय समुदाय को गुमराह करने की कोशिश ना करें’ ऐसा स्वरूप ने कहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.