यूरोप में फिर से बडी संख्या में शरणार्थियों की घुसपैठ – मात्र ४८ घंटों में करीबन ८०० शरणार्थी दाखिल

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरअथेन्स/माद्रिद – यूरोप में फिर एक बार अवैध शरणार्थियों के घुसपैठ की समस्या तीव्र होने के संकेत प्राप्त हो रहे है| पिछले दो दिनों में यूरोप के चार देशों में करीबन ८०० शरणार्थियों ने अवैध मार्ग से घुसपैठ की कोशिश की है और उन्हें सुरक्षा यंत्रणाओं ने गिरफ्त में लिया है| ग्रीस के लेस्बोस द्विप पर गुरूवार देर रात करीबन ५५० शरणार्थी पहुंचे है और वर्ष २०१६ के बाद पहली बार एक ही समय पर इतनी बडी संख्या में शरणार्थियों ने घुसपैठ की कोशिश की है|

पिछले वर्ष से यूरोपिय देशों में घुसपैठ करनेवाले शरणार्थियों के झुंड कम होने के दावे यूरोपिय महासंघ एवं अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठनों ने किए जा रहे थे| यूरोप के कुछ देशों में शरणार्थी दाखिल होने की मात्रा वर्ष २०१५-१६ की तुलना में ८० प्रतिशत कम हुई है, यह दावा हो रहा था| इसके लिए कई प्रकार के आंकडे भी रखे गए थे| लेकिन, पिछले दो दिनों की घटनाओं से यूरोप में शरणार्थियों की घुसपैठ का संकट अभी खतम नही हुआ है, यह संकेत प्राप्त हो रहे है|

गुरूवार की रात ग्रीस के लेस्बोस आयलैंड पर करीबन १६ छोटी बोट से लगभग ५५० शरणार्थियों ने घुसपैठ की| इनमें २४० बच्चे शामिल है और यह शरणार्थी सीरिया एवं अफगानिस्तान के नागरिक होने की बात स्पष्ट हुई है| घुसपैठी शरणार्थियों में से ३०० से अधिक शरणार्थीयों को लेस्बोस में संयुक्त राष्ट्रसंघ की शिविर में पहुंचाया गया है| एक ही समय पर इतनी बडी संख्या में शरणार्थियों की घुसपैठ होने से ग्रीस इस घटना की ओर बडी गंभीरता से देख रहा है और सुरक्षा समिती की बैठक भी ग्रीस ने बुलाई है|

ग्रीस के अलावा स्पेन के ‘सेउता’ हिस्से में करीबन १५० शरणार्थियों ने घुसपैठ की कोशिश की| अफ्रीकी देशों से पहुंचे इन शरणार्थियों ने सेउता में लगाई बाड से छलांग लगाकर घुसपैठ की है और उन्हें सुरक्षा यंत्रणाओं ने हिरासत में लिया है| इस दौरान घुसपैठी शरणार्थियों का गुट और सुरक्षा यंत्रणा की मुठभेड होने का दावा हो रहा है| स्पेन में पिछले सात महीनों से करीबन तीन हजार से भी अधिक शरणाथियों ने घुसपैठ की कोशिश की है|

इटली के ‘गैलिपोली’ बंदरगाह में ६० से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों ने घुसपैठ करने की कोशिश करने की बात स्पष्ट हुई है| यह घुसपैठी इस बंदरगाह तक कैसे पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है| घुसपैठी शरणार्थियों में नौ छोटे बच्चों का समावेश होने की जानकारी सूत्रों ने दी| ब्रिटेन के डोव्हर क्षेत्र में ‘बॉर्डर फोर्स’ ने की कार्रवाई में ५४ शरणार्थियों को कब्जे में किया गया है, यह शरणार्थी इराकी और ईरानी वंश के होने का दावा कर रहे है, ऐसा ब्रिटीश यंत्रणाओं ने स्पष्ट किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.