सऊदी क्राउन प्रिंस के आदेश से ही खशोगी की हत्या हुई – ‘सीआइए’ की रपट होने का अमरिकी दैनिक पत्र का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंग्टन – पत्रकार जमाल खशोगी इनकी हत्या के पिछे सऊदी अरेबिया के ‘क्राऊन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान’ है| इनके आदेश से ही खशोगी की हत्या हुई, यह रपट ‘सीआइए’ ने प्रस्तुत किया है, ऐसा दावा अमरिका के एक प्रमुख ‘द वॉशिंग्टन पोस्ट’ इस दैनिक ने किया है| लेकिन ‘सीआइए’ या अन्य अमरिकी यंत्रणाओं ने इस दावे पर अधिकृत प्रतिक्रिया दी नही है| खशोगी इनकी हत्या की जांच हो और अमरिकी यंत्रणा भी इस जांच के लिये सऊदी पर दबाव बनाए, यह मांग हो रही है| साथ ही सऊदी क्राऊन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान इनके विरोधी इस घटना का लाभ उठाकर उनके विरोध में रणनीति बना रहे है, यह इस दौरान सामने आ रहा है|

अमरिकी दैनिक ने शुक्रवार के दिन प्रकाशित किये लेख में क्राऊन प्रिंस मोहम्मद इन्हे खशोगी हत्या के मामले में दोषी कहा है| अमरिका की प्रमुख खुफिया एजंसी ‘सीआइए’ ने की जांच में यह निष्कर्ष किया है, यह इस दैनिक का दावा है| इस जांच की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से अमरिकी दैनिक ने यह खबर प्रसिद्ध की है| अमरिकी अधिकारी ने भी ‘सीआइए’ के इस रपट पर भरोसा जताया है, यह इस खबर में कहा गया है| खशोगी हत्या के मामले में जांच कर रहे ‘सीआइए’ और व्हाईट हाऊस ने इस खबर पर प्रतिक्रिया नही दी है|

पिछले महिने में २ अक्टूबर के दिन तुर्की में सऊदी की दूतावास में खशोगी इनकी हत्या हुई है, यह आरोप तुर्की और खशोगी इनके निकटवर्ती लोगों ने किया था| सऊदी दूतावास में जा रहे खशोगी ‘सीसीटीव्ही’ फूटेज में दिख रहे थे| लेकिन दूतावास से बाहर आने का उनका एक भी फूटेज नही है| इस वजह से ‘खशोगी’ इनके विरोध में रहे सऊदी क्राऊन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान इन्होंने ही उनकी हत्या करवाई है, यह आरोप तुर्की ने किया था| इस मामले में सऊदी दूतावास के अधिकारीयों ने भी अपनी गवाही लगातार बदली है| इस वजह से खशोगी की हत्या के पिछे सऊदी क्राऊन प्रिंस होने की आशंका बढी थी|

अमरिकी दैनिक ने प्रसिद्ध किये वृत्त के बाद क्राऊन प्रिंस मोहम्मद पर लगाये आरोपों की तीव्रता बढी है| कुछ ही दिन पहले तुर्कीने खशोगी हत्या के मामले में हमारे पास कई सबुत है, ऐसा कहा था| उसके बाद शुक्रवार के दिन अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प और तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन इन्होंने इस विषय पर चर्चा की थी| इन दोनों राष्ट्रप्रमुखों ने खशोगी हत्या को लेकर कोई भी बात नही छुपाई जायेगी, ऐसा घोषित किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.