‘फखरीज़ादेह’ का नाम ध्यान में रखें!

iran-netanyahu-fakhrizadehईरान के प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों में मोहसिन फखरीज़ादेह का नाम शीर्ष स्थान पर था। बतौर परमाणु वैज्ञानिक का ज़िम्मा सँभालने से पहले फखरीज़ादेह ईरान के ‘रिव्होल्युशनरी गार्डस्‌’ के अधिकारी भी रहे थे। ईरान ने परमाणु बम का निर्माण करने के लिए शुरू किए ‘अमाद’ प्रोजेक्ट के फखरीज़ादेह प्रमुख थे, यह आरोप इस्रायल ने किया था।

सन २०१८ में इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने आन्तर्राष्ट्रीय माध्यमों को आमंत्रित करके ईरान के परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर काफी अहम खुलासे किए थे। उस समय प्रधानमंत्री नेतान्याहू ने फखरीज़ादेह के नाम का भी ज़िक्र किया था और ‘यह नाम ध्यान में रखें’, ऐसा भी इस्रायली प्रधानमंत्री जताया था।

सन २०१५ में ‘द न्यूयॉर्क टाईम्स’ नामक अमरिकी अखबार ने ‘फखरीज़ादेह’ की तुलना, दूसरें विश्‍वयुद्ध के दौर में परमाणु बम का निर्माण करनेवाले ‘रॉबर्ट ओपनहायमर’ से की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.