कश्मीर संबंधी पाकिस्तान की साजिश नाकाम की – विदेशमंत्री एस.जयशंकर

नई दिल्ली – जम्मूकश्मीर संबंधी पाकिस्तान ने भारत के विरोध में जहरिला दुष्प्रचार शुरू किया था| पर, भारत ने पाकिस्तान की यह साजिश नाकाम करने में सफलता प्राप्त की, यह कहकर विदेशमंत्री एस.जयशंकर ने इस पर समाधान व्यक्त किया| लोकसभा में पुछे गए एक सवाल पर जवाब देते समय जयशंकर ने यह जानकारी रखी| तभी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ने जम्मूकश्मीर में आतंकियों की हरकतें झिरों होने की बात कहकर इस बडी कायमाबी के लिए सुरक्षा दलों का अभिनंदन किया

जम्मूकश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करनेवाली धारा ३७० हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के विरोध में दुष्प्रचार शुरू किया था| इस वजह से भारत और पाकिस्तान में परमाणु युद्ध शुरू होगा, यह धमकी पाकिस्तान ने दी थी| साथ ही जम्मूकश्मीर में मानव अधिकारों को कुचला जा रहा है, यह आरोप करके पाकिस्तान ने इस प्रश् की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की थी| संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद, मानव अधिकार आयोग एवं इस्लामी देशों की संगठनों के व्यासपीठ पर पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर भारत के लिए मुश्किलें खडी करने की साजिश की थी| पर, इसे कामयाबी नही मिल सकी, ऐसा विदेशमंत्री एस.जयशंकर ने लोकसभा में स्पष्ट किया|

जम्मूकश्मीर संबंधी भारत ने किया निर्णय यह भारत का अंदरुनी मसला साबित होता है, यह बात अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने मंजूर की थी| साथ ही कश्मीर का मसला भारतपाकिस्तान की द्वीपक्षीय समस्या है और इसपर बातचीत से हल निकालए, यह उम्मीद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने व्यक्त की है, इस ओर जयशंकर ने ध्यान आकर्षित किया| इस वजह से पाकिस्तान के हाथ में कडी निराशा लगी है और इस देश की भारत विरोधी साजिश नाकामयाब साबित हुई है, ऐसा जयशंकर ने कहा|

इसी बीच, जम्मूकश्मीर में आतंकियों की हरकतों के मुद्दे पर लोकसभा में पुछे गए सवाल पर जवाब देते समय केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंग ने कहा की, वहां पर हो रहा आतंकवाद शांत हुआ है| ‘पिछले कुछ महीनों में जम्मूकश्मीर में आतंकी हमलों की मात्रा झिरो हुई है| इस बडी सफलता के लिए हम सुरक्षा दलों की सराहना करते है, यह भी गृहमंत्री राजनाथ सिंग ने कहा| साथ ही पिछले . वर्षों में कश्मीर के अलावा देश में बडी आतंकी गतिविधि करना आतंकियों को मुमकिन नही हुआ, यह भी गृहमंत्री ने स्पष्ट किया|

पिछले ३०३५ वर्षों के समय में जम्मूकश्मीर में आतंकियों ने की गडीबडी की पृष्ठभूमि पर वर्तमान समय में आतंकियों की हरकतें खतम होने का चित्र काफी बडा संतोष देनेवाला है, यह भी राजनाथ सिंग ने आगे कहा|

अगस्त के रोज धारा ३७० हटाने के लिए राज्यसभा में विधेयक पेश किया गया था| उससे पहले सुरक्षा के लिए प्रबंध करके सुरक्षा दलों ने पांच हजार से भी अधिक लोगों को हिरासत में लिया था| इनमें से ६०९ लोग अभी भी हिरासत में होने की जानकारी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी.किशन रेड्डी ने दी है|

अगस्त के बाद जम्मूकश्मीर में पुलिस की गोलिबारी में एक भी व्यक्ति की मृत्यु नही हुई है| पर, कानून और व्यवस्था रकने की कोशिश में १९७ लोग जख्मीं हुए है, यह जानकारी जी.किशन रेड्डी ने राज्यसभा में दी|

जम्मूकश्मीर भारत का केंद्रीय प्रदेश बनने के बाद भी वहां पर बनी शांति पाकिस्तान के लिए निराशा का विषय बना है| अब पाकिस्तान की जनता भी कश्मीर का समला भुल रही है, यह तकरार पाकिस्तान में चरमपंथी कर रहे है और इसके लिए इम्रान खान की सरकार को जिम्मेदार कह रहे है| प्रधानमंत्री इम्रान खान ने हर शुक्रवार के दिन कश्मीर के लिए एक घंटा रास्ते पर उतरने का निवेदन पाकिस्तानी जनता से किया था| पर, अब कोई भी रास्ते पर नही उतर रहा, इस ओर यह चरमपंथी ध्यान आकर्षित करके नाराजगी व्यक्त कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.