क़ाबूल में हुए आत्मघाती हमलों में २४ की मौत; तालिबान ने किया जिम्मेदारी का स्वीकार

काबूल, दि. ६ (वृत्तसंस्था) – अफगानिस्तान की राजधानी में रक्षा मुख्यालय और पुलिसकर्मियों को लक्ष्य बनाकर आतंकवादियों ने किये हुए तीन आत्मघाती हमलों में २४ लोगों की जाने गयीं तथा ९१ ज़ख़्मी हो गये| इस हमले के कुछ ही घंटो बाद आतंकवादियों ने कार बमविस्फोट करते हुए अफगानी जनता को बंधक बनाकर रखने की कोशिश की थी| लेकिन अफगानी रक्षाकर्मीयों ने कार्रवाई करते हुए तीनों आतंकवादियों को मार गिराया|

आत्मघातीपिछले कुछ दिनो में तालिबान ने राजधानी काबूल में हमलों की तीव्रता बढ़ाई है| पिछले सप्ताह तालिबानी आतंकवादियो ने किये दो विस्फोटों में अफगानी सेना के वरिष्ठ अधिकारी समेत कईयों की जानें गई थीं| इसके बाद सोमवार सुबह फिर एक बार तालिबानी आतंकवादियों ने रक्षा मुख्यालय पर हमले की कोशिश की| लेकिन अफगानी रक्षा अधिकारियों की चौकन्नी कार्रवाई की वजह से मुख्यालय के पास आतंकवादियों को रोकने में कामयाबी मिली|

इसके बाद आतंकवादियो ने थोड़ी-थोड़ी अवधि में आत्मघाती हमले किये| इन विस्फोटों के लिए तालिबान ज़िम्मेदार है, ऐसे तालिबान का प्रवक्ता झबिउल्लाह मुजाहिद ने कहा| अफगानिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष अश्रफ गनी ने इस हमले की कड़े शब्दों में आलोचना की है| अफगानी सेना का मुकाबला करने का सामर्थ्य आतंकवादियों ने गँवाया है| इसलिए आतंकवादी इस तरह क़ायरतापूर्ण हमले कर रहे हैं, ऐसी फटकार राष्ट्राध्यक्ष गनी ने लगाई|

अफगानिस्तान में उधम मचा रहे इस आतंकवाद के लिए, पाकिस्तान में ड़ेरा जमानेवाला तालिबान का ‘हक्कानी नेटवर्क’ ज़िम्मेदार है, ऐसा इल्ज़ाम अफगाण सरकार और रक्षा एजन्सियाँ लगा रही हैं| पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क पर कार्रवाई करनी चाहिए, ऐसी सूचना अमरीका ने पिछले हफ्ते ही दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.