जम्मू-कश्मीर में आतंकी कारनामें करने के लिए ‘लश्कर’ और ‘हिजबुल’ की मिलीभगत

नयी दिल्ली, दि. ११ :  ‘लश्कर-ए-तोयबा’ और ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ इन आतंकी संगठनों के बीच जम्मू-कश्मीर में हमलें चढ़ाने के लिए मिलीभगत हुई है, ऐसी जानकारी एक व्हिडिओ द्वारा सामने आई है| कुछ समय पहले ‘लश्कर’ का संस्थापक हफीज सईद और ‘हिजबुल’ सरगना सय्यद सलाहुद्दीन, इनकी जम्मू-कश्मीर में आतंकी कारनामें करने के लिए ‘लश्कर’ और ‘हिजबुल’ की मिलीभगत में मुलाक़ात हुई होने की ख़बर सामने आई थी| इस पृष्ठभूमि पर जारी हुआ यह व्हिडिओ भारतीय सुरक्षा एजन्सियों को सतर्क कर रहा है| इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में अपनी प्रभुता बनाने के लिए प्रतियोगिता कर रहे ये दो प्रमुख आतंकी संगठन एक होने से, इस राज्य में आतंकवाद नये सिरे से उधम मचा सकता है|

‘लश्कर’ और ‘हिजबुल’पिछले कुछ महीनों से भारतीय सुरक्षा बलों ने, जम्मू-काश्मीर में आक्रामक मुहिम हाथ में लेते हुए कई आतंकवादियों का ख़ात्मा किया है| इससे आतंकवादियों की कमर टूट चुकी है| इसी वजह से, अब भारतीय सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के आदेश पाकिस्तान के आतंकी संगठनों को दिए गए हैं| इसके बाद उरी, नागरोटा और अखनूर में सेना की छावनियों पर आतंकवादी हमले हुए थे| इसके लिए आतंकवादी संगठन एक दुसरे की सहायता कर रहे हैं| ख़ास तौर पर, जम्मू-कश्मीर में आतंक मचानेवाले ‘लश्कर’ एवं ‘हिजबुल’ के आतंकवादी एक होकर भारतीय सुरक्षा एजन्सियों के सामने चुनौती खड़ी करने की तैयारी कर रहे हैं| हिजबुल का आतंकी ‘बुर्‍हान मुझफ्फर वनि’ सेना के साथ मुठभेड़ में मारा गया था| उसके बाद ‘हिजबुल’ का सरगना ‘सय्यद सलाहुद्दीन’ और ‘लश्कर’ का संस्थापक ‘हफीज सईद’ की मुलाकात हुई थी|

दिसंबर महीने में ‘सईद’ और बुर्‍हान वनि की बातचीत का ऑडियो सामने आया था| इस ऑडियो में बुर्‍हान वनि ने ‘अपना दुश्मन एक ही है’ यह सईद से कहा था| उसी समय, ये दो संगठन इसके आगे एकसाथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में आतंक मचाएँगे, ऐसी गहरी आशंका जताई जा रही थी| अब जारी हुए इस नये व्हिडिओ की वजह से इस बात की पुष्टि हो रही है| इसके अलावा एक और व्हिडिओ सोशल मीडिया पर चार दिन पहले अपलोड किया गया था|

इसमें, बर्फ़ीले इलाके से आतंकवादी चल रहे हैं, ऐसा दिखाई दे रहा है| ये आतंकी ‘लश्कर’ और ‘हिजबुल’  इन दोनों गुटों के हैं और यह विडिओ जम्मू-कश्मीर का है, ऐसी आशंका भी जताई जा रही है| लेकिन यह कहाँ पर चित्रित किया गया, इसकी जाँच सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.