जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के कारनामें तेज़; मुठभेड में दो जवान शहीद, चार आतंकवादी ढेर

नई दिल्ली, दि. १२ : पाकिस्तान में हाल ही में मनाए गये ‘कश्मीर दिन’ के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के कारनामें बढ गये हैं, ऐसा दिखाई देता है| जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुई मुठभेड में दो जवान शहीद हुए और एक स्थानिक को जाँन गवानी पडी| इस मुठभेड में ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ के चार आतंकवादी ढेर हुए हैं| लेकिन तीन आतंकवादियों को वहाँ से भाग जाने में सफलता मिली है| दक्षिण कश्मीर में ‘हिजबुल’ के साथ अन्य आतंकी संगठन भी सक्रिय हुए हैं, जो नये आतंकी हमले करने के लिए तैयार हैं, ऐसा दावा ‘सीआरपीएफ’ के एक अधिकारी ने किया|

आतंकवादियों के कारनामेंदक्षिण कश्मीर में फ्रिसल इलाके में बसे नागबल गाँव में कुछ आतंकवादी छिपकर बैठे हुए हैं, ऐसी जानकारी सुरक्षा एजन्सियों को मिली थी| इस जानकारी के अनुसार भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलीस ने मिलकर कार्रवाई हाथ में ली| इस गाँव के हर एक मकान की छानबीन का काम रक्षा दलों ने शुरू किया| लेकिन सभी मकानों की छानबीन पूरी होने के बाद भी आतंकवादियों का पता नहीं चला| मग़र कुछ सैनिकों को एक मकान पर शक़ आया था| इसी कारण इस मकान की छानबीन करने का फिर से फ़ैसला किया गया| इसके लिए दो जवान इस मकान में पहुँचे और उन्हें इस मकान के छत पर आतंकवादी छिपकर बैठे हुए हैं, यह पता चला | इन आतंकवादियों ने सैनिकों पर बेतहाशा गोलीबारी शुरू की| इसमें दो जवान शहीद हुए तथा इस घर के मालिक का बच्चा भी मारा गया|

आतंकवादियों के कारनामेंइसके बाद रक्षा दलों के सैनिक और आतंकवादियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई| इस मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए| लेकिन तीन आतंकवादी मकान के पीछे रहनेवाले जंगल का फ़ायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे, ऐसी जानकारी सेना ने दी| इसके लिए फ्रिसल इलाके में बड़ी जाँचमुहिम हाथ में ली गयी है| ये आतंकवादी एके-४७ रायफल्स और अन्य आधुनिक हाथियारों से लैस थे, ऐसा सेना के अधिकारी ने कहा है|

शहीद सैनिकों का नाम लान्स नायक रघुविर सिंह और लान्स नायक गोपाल सिंह है| साथ ही, मुठभेड में अधिकारी समेत तीन सैनिक घायल हुए, जिन्हे श्रीनगर के सेना अस्पताल में दाखिल किया गया है| पिछले साल जुलाई महीने में ‘हिजबुल’ का आतंकवादी बुर्‍हान वानी मुठभेड़ में ढेर हुआ था| इसके बाद राज्य में पाकिस्तानसमर्थक अलगाववादी गुटों ने बंद का ऐलान किया था| इसमें बडी मात्रा में हिंसा हुई थी| अब हालाँकि हिंसा रूकी हुई है, फिर भी दक्षिण कश्मीर में ‘हिजबुल’ और बाकी आतंकी गुट बडी मात्रा में सक्रिय हुए है| ‘पीओके’ के आतंकी अड्डों पर प्रशिक्षण लिए आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की तैय्यारी में हैं, ऐसी खुफ़िया जानकारी है|

इसके कारण, आगे चलकर जम्मू-कश्मीर में फिर से हमले हो सकते हैं, ऐसा दावा सीआरपीएफ के अधिकारी ने किया| साथ ही, ‘सीआरपीएफ‘ के हाथ लगी जानकारी के अनुसार ‘लश्कर-ए-तय्यबा’, ‘जैश-ए-मोहम्मद’ और ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ ने जम्मू-कश्मीर में नये अड्डे खुलवाये हैं|

इस दौरान प्रधानमंत्री-कार्यालय के राज्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिवारो के प्रति सद्भावना जतायी| भारत में किये जानेवालें आतंकी कारनामों को पाकिस्तान में से प्रोत्साहन मिल रहा है| इस संदर्भ में सबूत मिले है| पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादी भारतीय भूमि में घुसपैंठ करते हुए भारत में हमले कर रहे हैं| इससे यह स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान सुधरने के लिए तैय्यार नही है, ऐसी आलोचना प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री ने की|

Leave a Reply

Your email address will not be published.