‘चाईल्ड सेक्स ट्रैफिकिंग’ के मामले में जेल में बंद अमरिकी अरबपति जेफ्री एपस्टन की आत्महत्या के बाद विवाद

वॉशिंगटन: अल्प आयु की लड़कियों के लैंगिक शोषण एवं तस्करी के मामले में कारावास में बंद अमरिकी अरबपति निवेशक जेफ्री एपस्टन ने आत्महत्या की है| इस आत्महत्या को लेकर अमरिका के राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में बड़ी खलबली मची है| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने इस बारे में किए एक ट्वीट के बाद एपस्टन की आत्महत्या का बिल एवं हिलरी क्लिटंन से संबंध होने का दावा प्रसार माध्यमों से किया जा रहा है|

अमरिका के वित्त क्षेत्र में कार्यरत होनेवाले एपस्टन ऍण्ड कंपनी के प्रमुख होनेवाले जेर्फ्री एपस्टन को पिछले महीने में न्यूजर्सी हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था| उनपर अल्प आयु की लड़कियों के लैंगिक शोषण का तथा उनकी तस्करी करने का आरोप रखा गया था| गिरफ्तारी के बाद एपस्टन की रवानगी मैनहैटन कारावास में की गई थी| २३ जुलाई को वे कारावास में बेहोशी में पाए गए थे| उसके बाद कुछ दिन उनपर कैमरा की सहायता से ध्यान रखा गया था|

पर शनिवार १० अगस्त के रोज जेफ्री एपस्टन ने कारावास में आत्महत्या की है| उनकी मृत्यु का कारण अबतक सामने नहीं आया है और न्यूयॉर्क के वैद्यकीय अधिकारियों ने अतिरिक्त जानकारी की जरूरत होने का कारण देने की बात सामने आई है| इस वजह से एपस्टन के संदिग्ध मृत्यु की गूढ़ता अधिक बढ़ी है|

जैफ्री एपस्टन के मृत्यु के बाद अमरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट प्रसिद्ध किया है| इस ट्वीट में अमरिकन कॉमेडियन एवं कलाकार टेरेंस विलियम्स का वीडियो प्रसिद्ध किया गया है| इस वीडियो में विलियम्स ने एपस्टन की संदिग्ध आत्महत्या और बिल एवं हिलरी क्लिटंन जोड़ी से संबंध होने का दावा किया है| इनके पास क्लिटंन परिवार के विषय में खतरनाक जानकारी थी और वह घोषित करनेवाले थे, ऐसा विलियम्स ने अपने वीडियो में कहा था|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने यह वीडियो ट्वीट के माध्यम से शेयर करने की वजह से अमरिका में जोरदार राजनैतिक विवाद उठा है| यह एपस्टन के अमरिका के राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र के दिग्गज से होनेवाले संबंध एवं उनके संदर्भ में कई बातें प्रसार माध्यमों के सामने लाई जा रही है| जिसमें जेफ्री एपस्टन एवं की पुरानी तस्वीरों का भी समावेश है| अमरिका के साथ ब्रिटेन एवं फ्रान्स के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ होनेवाले संबंधों की भी चर्चा शुरु है|

इसमें ब्रिटेन के राजघराने की व्यक्तियों का समावेश होकर एपस्टन के बारे में होनेवाली जांच में इन व्यक्तियों का उल्लेख होगा, ऐसा दावा किया जा रहा है| अमरिका तथा ब्रिटेन के प्रसार माध्यमों ने जैफ्री एपस्टन एवं ब्रिटेन के राजघराने के प्रमुख ‘क्वीन एलिजाबेथ’ के पुत्र प्रिंस अँड्य्रू का उल्लेख किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.