जम्मू-कश्मीर में सेना को बडी सफलता; ‘अल बद्र’ का आतंकी मुठभेड़ में ढेर

नवी दिल्ली, दि. ६- पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘अल बद्र’ का जम्मू-कश्मीर स्थित कमांडर सेना के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया| जम्मू-कश्मीर में उधम मचाने की कोशिश में रहनेवाले ‘अल बद्र’ को इससे बड़ा झटका लगा, ऐसे कहा जाता है| इस आतंकवादी का नाम ‘मुझ्झफर अहमद’ उर्फ ‘मुझा मोलवी’ है, जिसके इससे पहले ‘अल कायदा’ और ‘लश्कर-ए-तोयबा’ के साथ भी संबंध थे, ऐसी जानकारी सेना के अधिकारी ने दी|

Military

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम ज़िले के माछू इलाके में आतंकवादी दिखाई दिया होने की जानकारी रक्षा एजन्सियों को मिली और सेना ने इस इलाके को घेर लिया| जाँच मुहिम में आतंकवादी और सेना के जवानों के बीच बड़ी मुठभेड हुई| इस आतंकी ने फरार होने की कोशिश में जवानों की ओर हॅन्ड ग्रेनेड फेंक दिए| इसमें एक जवान घायल हुआ| साथ ही, इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया| वह ‘मुझा मोलवी’ है, ऐसा जाँच में स्पष्ट हो गया|

इससे पहले ‘लश्कर-ए-तोयबा’ का कमांडर रहा मुझा मोलवी, कुछ समय बाद ‘अल बद्र’ में शामिल हुआ था| फिलहाल मुझा मोलवी के पास ही ‘अल बद्र’ के जम्मू-कश्मीर गतिविधियों की कमान थी| साथ ही, उसका ‘अल कायदा’ के साथ भी संबंध था, ऐसी जानकारी सेना के अधिकारियों ने दी|

मुझा मोलवी मूलत: उत्तरी कश्मीर के ‘सोपोर’ ज़िले का निवासी था| पिछले कई सालों से रक्षा एजन्सियाँ उसकी तलाश में थीं| जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक समय तक आतंक मचानेवाला आतंकवादी, ऐसी उसकी पहचान थी| इस कारण, मुठभेड में उसके ढेर हो जाने से रक्षा एजन्सियों को बड़ी सफलता मिली है, ऐसे माना जा रहा है|

डेढ़ दशक पहले ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ से अलग होकर ‘अल बद्र’ इस संगठन ने अफगानिस्तान और जम्मू-कश्मीर में अपनी गतिविधियाँ शुरू कीं| साथ ही, यह आतंकी संगठन ‘अल कायदा’ से संबंधित है, ऐसे शुरुआती दौर में सामने आया था| अमरीका ने इस संगठन को ‘आंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन’ के तौर पर घोषित किया था| पाकिस्तान की खुफ़िया एजन्सी ‘आयएसआय’ का समर्थन रहनेवाला ‘अल बद्र’ संगठन, पिछले कुछ समय से ‘जम्मू-कश्मीर’ में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए ज़ोरोंशोरों से कोशिश कर रहा है|

मुझा मोलवी ढ़ेर हुआ होने की वजह से जम्मू-कश्मीर में विस्तार करनेवाले ‘अल बद्र’ को बडा झटका लगा है, ऐसे कहा जा रहा है| ‘अल बद्र’ का यहाँ का नेटवर्क इससे ध्वस्त हुआ है, ऐसा दावा किया जाता है| मुझा मोलवी बडगाम में किसलिए आया था, इसकी जाँच रक्षा एजन्सियाँ कर रही हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.