शरणार्थियों की रिहाई कर रहा जहाज इटली के जहाज ने टकराना यानी ‘एक्ट ऑफ वॉर’ – उप प्रधानमंत्री मॅटिओ सॅल्विनी का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तररोम  – आफ्रिकन शरणार्थियों को रिहा कर रहा ‘सी वॉच-३’ यह जहाज इटालियन गश्ती पोत से जाकर टकराना यानी युद्ध की चुनौती होने का इशारा इटली के उप पंतप्रधान मॅटिओ सॅल्व्हिनी ने दिया| शनिवार के दिन ४० से अधिक शरणार्थियों के साथ पहुंची ‘सी वॉच-३’ जहाज के कप्तान ने इस जहाज का बंदरगाह में प्रवेश करने के लिए इटली की सुरक्षा यंत्रणा ने तैनात किए जहाज को टक्कर दी थी| इस घटना के बाद जहाज के कप्तान को गिरफ्तार करके कारागृह में बंद किया है,यह जानकारी इटली के सूत्रों ने दी|

इटली की सरकार ने पिछले वर्ष से शरणार्थियों के विरोध में काफी कडी भूमिका अपनाई है| उप प्रधानमंत्री और अंतर्गत सुरक्षामंत्री सॅल्विनी ने शरणार्थियों के साथ पहुंच रहे एक भी जहाज को इटली में प्रवेश नही मिलेगा, यह कडी चेतावनी भी दी थी| इस दौरान इटली की संसद में शरणार्थियों के विरोध में कडे कानून भी किए गए थे|

लेकिन, शरणार्थियों का समर्थन कर रहे देशों ने एवं स्वयंसेवी गुटों ने सॅल्विनी के निर्णय की कडी आलोचना की थी| स्वयंसेवी गुटों ने इठली सरकार के निर्णय के विरोध में शरणार्थियों को इटली की बंदरगाह में पहुंचाने की कोशिश की थी| सॅल्व्हिनी ने पहल करके यह कोशिश नाकाम की थी| लेकिन, ‘सी वॉच-३’ इस जहाज के कप्तान ने सुरक्षा यंत्रणा के जहाज को टक्कर देकर अपना जहाज इटली की बंदरगाह में दाखिल करने से खलबली मची है|

ऐसी हरकतें इटली के लिए अपराधी एवं युद्ध के लिए उकसानेवाली होने की बात कहकर सॅल्व्हिनी ने फिर एक बार अपनी भूमिका कायम होने की बात दिखाई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.